बिग बॉस 14 में फॅमिली वीक शुरू हो गया है. लगभग तीन महीनो से बिग बॉस हाउस में रह रहे कंटेस्टेंट अपने घरवालों को देखकर इमोशनल हो गए हैं. बिग बॉस 14 के इस सबसे चर्चित टास्क की शुरुआत होती है निक्की से..निक्की से बिग बॉस हाउस मिलने पहुँचती हैं उनकी मम्मी। अपनी माँ को देखकर निक्की रोने लग जाती हैं. बिग बॉस के इस फॅमिली टास्क में जिस सदस्य के घरवाले उनसे मिलने आते हैं सिर्फ उन्हें ही बात करने और मिलने की अनुमति मिलती है बाकि घरवालों को टास्क के तहत फ्रीज किया जाता है.
बिग बॉस के हर सीजन में फैमिली टास्क किया जाता है.और अपने घरवालों से मिलने के लिए कंटेस्टेंट्स भी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस बार बिग बॉस में अभिनव से मिलने पहुचेंगी शिल्पा अग्निहोत्री. शिल्पा बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और अभिनव की काफी अच्छी दोस्त भी हैं. शिल्पा पहले फ़ोन से अभिनव से बात करती दिखाई दे रही हैं. शिल्पा को देखकर अभिनव काफी इमोशनल हो जाते हैं. अभिनव से बात करते हुए शिल्पा उन्हें बताती हैं की बिग बॉस की हिस्ट्री में अभिनव को हमेशा एक अच्छे कंटेस्टेंट के तौर पर जाना जायेगा. शिल्पा कहती है की विजेता हमारे घर से ही निकलेगा।रुबीना की तारीफ करते हुए शिल्पा बताती है, रुबीना पर उनके ससुरालवालों को काफी गर्व है. रुबीना अच्छा कर रही हैं.
बिग बॉस 14 के फैमिली वीक में राहुल वैद्य को भी अच्छा सरप्राइज मिला है उनसे मिलने उनकी माँ पहुंची हैं. बताया जा रहा है की राहुल अपनी माँ से काफी करीब हैं। अपनी माँ को देखकर राहुल वैद्य भावुक हो जाते हैं.
जहाँ अपनी माँ से मिलकर राहुल रो पड़ते हैं तो अली गोनी को वीडियो कॉल कर उनकी बहन सरप्राइज करती हैं.अली गोनी अपनी बहन से 10 मिनट तक बात करते हैं. बात करते वक़्त अली गोनी रोने लगते हैं.
फॅमिली री-यूनियन में सबसे इमोशनल पल आता है जब सोनाली फोगाट 14 साल की अपनी बेटी से मिलती हैं.बिग बॉस हाउस में सोनाली की बेटी उनसे मिलने जाती हैं. कोरोना के नियमों के तहत इस बार फैमिली मेंबर्स को नज़दीक नहीं जाने दिया गया है. उन्हें एक कांच की दीवार के बीच ही अपने परिवार से मिलना होगा. अपनी बेटी को देखकर सोनाली उन्हें गले लगाने के लिए रोने लगती हैं.
खबरें हैं कि बिग बॉस फैमिली वीक टास्क में अर्शी खान से मिलने उनके पापा आ सकते हैं लेकिन इस खबर की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इसके अलावा विकास दुबे से मिलने के लिए उनकी दोस्त रश्मि देसाई आ सकती हैं. लेकिन इन ख़बरों पर अब तक बिग बॉस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. देखना दिलचस्प होगा की इतने दिनों तक बिग बॉस हाउस में रहने के बाद अपने घरवालों से मिलकर कंटेस्टेंट्स खुद को किस तरह संभल पाएंगे.