दिव्यांका त्रिपाठी दहिया वैसे भी फैंस की फ़ेवरेट हैं. उनकी सादगी के सभी दीवाने हैं और वो टीवी की सबसे पॉप्युलर एक्ट्रेस में से एक हैं. फ़िलहाल वो वेब सीरीज़ और क्राइम शो होस्टिंग के काम में बिज़ी हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पिक्स भी शेयर करती रहती हैं और हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में हैं और सिंपल सा प्यारा सा सूट उन्होंने पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है सीधी साधी फोटो.
उनका ये लुक लोगों को बहुत ज़्यादा पसंद आ रहा है और काफ़ी लोग उनके ड्रेस की तारीफ़ कर रहे हैं. कोई उनकी स्माइल को क्यूट बता रहा है तो कोई उन्हें हुस्न की मलिका कह रहा है.
इस लाइट प्रिंट और कलर के अनारकली सूट में दिव्यांका ने और भी पोज़ दिए हैं. इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया है और सिम्पल वाइट हील्स के साथ इसको पेयर किया है. ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं और सबको बेहद पसंद आ रही हैं.
इतना ही नहीं दिव्यांका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपना ग्लैमरस लुक भी शेयर किया है, जिसमें उनका न्यू हेयर स्टाइल, मेकअप और ब्लैक शिमरी आउटफिट बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है.
दिव्यांका का ये ब्लैक ब्लाउज़ काफ़ी ख़ूबसूरत लग रहा है और वो भी बेहद हसीन नज़र आ रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram