Close

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, अनन्या पांडेय और ईशान खटटर सहित अनेक स्टार शामिल हुए दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में, देखें तस्वीरें (Photos Of Deepika Padukone’s Birthday Bash, Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Ishaan Khatter And Ananya Panday Attended)

बॉलीवुड की डिंपल क्वीन दीपिका पादुकोण ने कल यानी 5 जनवरी को अपना बर्थडे बड़े ही खास  अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. दीपिका के बर्थडे के मौके पर स्टार कपल ने अपने क्लोज़ फ्रेंड्स के लिए मुंबई में एक होटल में पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बी-टाउन के  स्टार- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, अनन्या पांडेय और ईशान खट्टर सहित अनेक सेलिब्रिटी शामिल हुए. आइए, एक नज़र डालते हैं दीपिका पादुकोण के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-

पार्टी शुरू होने से पहले बर्थडे गर्ल दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ पोज देती नजर आई. इस तस्वीर को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "बीवी नंबर 1 ❤️? @deepikapadukone #happybirthday."

Deepika Padukone

बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट की बहन शाहीन भी दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट पोज़ देते हुए.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor
Alia Bhatt

पॉपुलर स्टार किड अनन्या पांडे ने दीपिका पादुकोण की मुंबई में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की. दीपिका की बर्थडे पार्टी के लिए अनन्या ने वाइट कलर का आउटफिट कैरी किया.

Deepika Padukone's Birthday Bash

ईशान खटटर भी दीपिका पादुकोण की बर्थडे का हिस्सा बने. इस अवसर पर ईशान काफी कूल लुक में थे.

Deepika Padukone's Birthday Bash

सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस बर्थडे पार्टी में हुए. सिद्धांत दीपिका के साथ आगामी फिल्म में नज़र आयेगें, जिसे शकुन बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं

Deepika Padukone's Birthday Bash

दीपिका पादुकोण की पार्टी में फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने भी शिरकत की.

Deepika Padukone's Birthday Bash

रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी भी अपनी भाभी दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई.

Deepika Padukone's Birthday Bash

अनन्या पांडेय और फिल्म मेकर करण जौहर दीपिका के 35वें  जन्मदिन की पार्टी का हिस्सा बने.

Deepika Padukone's Birthday Bash

डायरेक्टर शकुन बत्रा ने भी इस पार्टी में शिरकत की. डायरेक्टर शकुन बत्रा दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म के डायरेक्टर हैं.

Deepika Padukone's Birthday Bash

इस अवसर पर बॉलीवुड के पॉप्युलर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा भी नज़र आये.

Deepika Padukone's Birthday Bash

क्लोज लुक में  बर्थडे गर्ल दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

Deepika Padukone

दीपिका और रणवीर ने शानदार होस्ट की भूमिका निभाई और बाहर इंतजार कर रहे पपराज़ी के साथ एक केक भी काटा.

Deepika Padukone's Birthday Bash
Deepika Padukone's Birthday Bash

और भी पढ़ें: शौहर ज़ैद दरबार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई गौहर खान, शादी के चंद दिनों बाद गौहर ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी (Actress Gauhar Khan And Zaid Darbar Spotted At Mumbai Airport, Gauhar Khan Flaunts Her Engagement Ring)

Share this article