टीवी एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं. इन दिनों आशका इंटरनेट पर अपने हॉट फोटोज़ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी कई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं. अपनी हॉटनेस और खूबसूरती का जलवा बिखेर कर फैन्स के दिलों की जीतने वाली आशका की लेटेस्ट फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो हॉट योगा पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं और फैन्स इन तस्वीरों को देख उनके कायल हो गए हैं.
आशका ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आशका किसी आउटडोर लोकेशन पर दिखाई दे रही हैं, लेकिन इन तस्वीरों की सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इसमें एक्ट्रेस का हॉट योगा पोज़ नज़र आ रहा है. आशका ने इन फोटोज़ के साथ कैप्शन लिखा है- 'या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥'
इन फोटोज़ में आशका ने जो योगा पोज़ दिखाया है वह हर किसी के लिए आसान नहीं है, इसलिए उनकी इन तस्वीरों को देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए अपना प्यार जता रहे हैं. इन फोटोज़ में आशका ऑरेंज और ब्लैक कलर के ऑउटफिट में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो टफ योग आसान करती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: उतरन की मासूम-सी इच्छा हो चुकी हैं बेहद बोल्ड, कभी नहीं देखा होगा टीना दत्ता का इतना हॉट अवतार! (Uttaran Fame Tina Datta’s Bold And Hot Avatar)
इससे पहले भी उन्होंने अपनी योगा वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन फोटोज़ में आशका समंदर किनारे ब्लू बिकिनी में योगा पोज़ देती हुई नज़र आई थीं.
इसी तरह की उनकी कुछ और तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. आशका अपने हॉट और सेक्सी अंदाज़ से लोगों को लगातार अपना दीवाना बना रही हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सजग हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय एक्सरसाइज़ व योगा करके बिताती हैं.
फिटनेस के लिए आशका के इसी जुनून ने उन्हें योगा टीचर भी बना दिया है. बता दें कि आशका गोवा में योग सिखाती हैं और 'पीस ऑफ ब्लू योगा' नाम से सेशन चलाती हैं. आशका के इंस्टाग्राम अकाउंट की तमाम तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि योग का उनके जीवन में कितना ज्यादा महत्व है. यह भी पढ़ें: ‘नागिन 5’ फेम सुरभि चंदना ने को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ शेयर की फोटोज़, कही ये बात (Naagin 5 Fame Surbhi Chandna Shared Photos With Co-Star Sharad Malhotra, Know What She Said)
एक एक्ट्रेस और योगा टीचर होने के साथ-साथ आशका एक बिजनेस वुमन भी हैं. मुंबई में उनका ISAYICE आइसक्रीम पार्लर है. उन्होंने कुछ समय पहले ही गुजरात के अहमदाबाद में इस आइसक्रीम पार्लर की एक ब्रांच खोली थी. आशका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 3 दिसंबर 2017 को अपने बॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबले के साथ शादी की थी.
गौरतलब है कि आशका 'कुसुम', 'लागी तुझसे लगन', 'बालवीर', 'बिग बॉस 6', 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'नागिन' जैसे शोज़ में नज़र आ चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के सीरियल 'डायन' में देखा गया था.