Close

बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां, जिन्होंने तलाक बाद भी नहीं थामा किसी और का हाथ (Bollywood Stars Ex-Wives Who are Still Single After Divorce)

शादी को सफल और खुशहाल बनाने के लिए दो लोगों की ज़रूरत होती है. कई शादियां ज़िंदगी भर चलती हैं, जबकि कई रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जिसमें एक समय के बाद दरार आने लगती है, लिहाजा कपल एक-दूसरे से अलग होना ही बेहतर समझते हैं. वैसे तो बॉलीवुड में प्यार, शादी और ब्रेकअप बहुत बड़ी बात नहीं है. चकाचौंध से भरी इस ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिल ही जाती हैं.

इस इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने एक रिश्ते में नाकाम होने के बाद किसी और को अपना हमसफर चुन लिया, लेकिन उनकी पत्नियों ने सिंगल रहना ही बेहतर समझा. चलिए जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स की ऐसी ही पत्नियों के बारे में जो तलाक के बाद सिंगल हैं.

1- जेनिफर विंगेट

Jennifer Winget

करण सिंह ग्रोवर ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी की है. सबसे पहले उन्होंने 2008 में श्रद्धा निगम के साथ शादी की, लेकिन 2009 में तलाक हो गया. इसके बाद करण ने 2012 में जेनिफर विंगेट से शादी की, लेकिन 4 साल बाद बिपाशा बसु के लिए उन्होंने जेनिफर को तलाक दे दिया और बिपाशा से साल 2016 में शादी कर ली. तलाक के बाद जेनिफर अब भी सिंगल हैं. यह भी पढ़ें: अपने खाली समय को खास बनाने के लिए जानें क्या करते हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Bollywood Stars Do These Things To Make Their Spare Time Special)

2- करिश्मा कपूर

Karishma Kapoor

करिश्मा कपूर ने अपने बचपन के दोस्त संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. शुरुआत में कपल के बीच सब कुछ ठीक था और दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स भी बने, लेकिन कुछ साल बाद उनके रिलेशनशिप में कड़वाहट आने लगी और साल 2016 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली, लेकिन करिश्मा अब भी सिंगल हैं.

3- अमृता सिंह

Amrita Singh

सैफ अली खान ने साल 1991 में अपने परिवार से बगावत करके अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी. शादी के बाद कपल दो बच्चों के पैरेंट्स बनें, लेकिन शादी के 13 साल बाद कपल के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और कपल का 2004 में तलाक हो गया. साल 2012 में एक्टर ने करीना कपूर खान से शादी कर ली, लेकिन अमृता ने दोबारा शादी नहीं की.

4- रीना दत्ता

Reena Dutta

आमिर खान और रीना दत्ता ने अपने परिवार वालों की मर्ज़ी के खिलाफ शादी कर ली, लेकिन 16 साल बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे और दोनों ने आपसी सहमति से 2002 में तलाक ले लिया. आमिर ने किरण राव से साल 2005 में शादी कर ली, लेकिन रीना ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश के लिए सिंगल रहने का फैसला किया.

5- पूजा बेदी

Pooja Bedi

पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला ने साल 1994 में शादी की थी और शादी के बाद दो बच्चों के पैरेंट्स बनें, लेकिन कुछ साल बाद उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में भूचाल आने लगा. आखिरकार कपल ने 2003 में तलाक ले लिया. फरहान ने 2010 में अभिनेता फ़िरोज़ खान की बेटी फातिमा से शादी कर ली, जबकि पूजा ने सिंगल रहने का विकल्प चुना. यह भी पढ़ें: अभिनेत्रियों के मंगलसूत्र ने जीता सबका दिल; वेडिंग ऑउटफिट की तरह मंगलसूत्र डिज़ाइन भी हुए हिट (Bollywood Actresses who flaunted Intricate Yet Trendy Mangalsutra after their Wedding)

6- आरती बजाज

Aarti Bajaj

अनुराग कश्यप और आरती बजाज कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को चाहते थे. करीब 9 साल की डेटिंग के बाद दोनों से शादी कर ली, लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्ते से प्यार खत्म होने लगा और 2009 में दोनों का तलाक हो गया. आरती तलाक के बाद भी अकेली ही रहीं, लेकिन अनुराग को कल्कि कोचलिन से प्यार हो गया और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि शादी के बाद दो साल बाद कल्कि और अनुराग अलग रहने लगे और 2015 में दोनों का तलाक हो गया.

Share this article