Close

HOT! अभिषेक-ऐश्वर्या एक शादी में पहुंचे हाथों में हाथ डाले, देखे पिक्चर्स (Aishwarya & Abhishek Bachchan Attend Stylist Aastha Sharma’s Wedding)

हाथों में हाथ थामें हॉट कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंचे स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा की वेडिंग में. जैसे ही दोनों ने एंट्री ली सभी की निगाहें दोनों पर जा टिकीं. रेड ओर गोल्डन रंग की ट्रेडिशनल आउटफिट में ऐश्वर्या बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. Aishwarya Rai Bachchan आस्था शर्मा ऐश्वर्या राय बच्चन की एक्सक्लुसिव स्टाइलिस्ट हैं और ऐश के लिए उन्होंने कई फिल्मों में स्टाइलिंग की है. Aishwarya Rai Bachchan Aishwarya Rai Bachchan न्यूली मैरिड कपल आस्था शर्मा ने भी अपने हसबैंड के साथ कैमरे के सामने पोज़ दिया. DSC_0103    

Share this article