बी.आर. चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली हालांकि अब एक्टिंग से दूर पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं और इंडियन पॉलिटिक्स का भी जाना-माना चेहरा बन गई हैं. लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर आज भी उन्हें द्रौपदी के रूप में ही याद किया जाता है. रूपा गांगुली ने हालांकि अपने एक्टिंग करियर में 'साहेब' ,'एक दिन अचानक' , 'प्यार के देवता' ,'बहार आने तक', 'सौगंध', 'निश्चय' और 'बर्फी' जैसी कई फिल्में कीं, लेकिन जो प्यार उन्हें दर्शकों से 'द्रौपदी' के रोल के लिए मिला, वह उनके किसी दूसरे किरदार को नहीं मिल पाया.
पर्सनल लाइफ थी काफी डिस्टर्ब
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की इतनी मशहूर ऐक्ट्रेस को नाम, शोहरत और पैसा सब कुछ तो मिला, लेकिन उनकी रियल लाइफ काफी डिस्टर्ब रही. उन्हें ज़िंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ा. रूपा गांगुली की जिंदगी में एक ऐसा समय आया जब उनकी असफल शादीशुदा जिंदगी ने उनका करियर और निजी जीवन दोनों ही पूरी तरह बदल दिया था. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. यहाँ तक कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश भी की.
शादी के बाद शुरू हुआ स्ट्रगल
रूपा की ज़िंदगी का संघर्ष तक शुरू हुआ जब 1992 में उन्होंने मेकैनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से शादी की. शादी के बाद पहले कुछ साल तो सब कुछ ठीक चला. दोनों का एक बेटा भी हुआ, लेकिन बेटे के होने के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच में लड़ाइयां शुरू हो गईं. ध्रुब उनके एक्ट्रेस स्टेटस को लेकर इनसिक्योर फील करते थे, इस वजह से उनमें अक्सर झगड़े होने लगे.
रूपा ने शादी बचाने की हर कोशिश की
शादी के बाद रूपा ने एक्टिंग छोड़ दी और पति के साथ कोलकाता शिफ्ट हो गईं. रुपा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शादी बचाने के लिए बहुत कोशिश की, 'मैंने अपनी पूरी लाइफ बदल दी. सुबह 9 बजे के पहले और रात 10 बजे के बाद कोई भी कॉल लेना भी बंद कर दिया. पार्टीज या इवेंट्स में जाना बंद कर दिया. मैंने वो सारे इनविटेशन ठुकरा दिए, जो केवल मेरे नाम से आए. शूट के बाद बिना मेकअप हटाए ही मैं घर की तरफ भागती थी, ताकि लेट ना होऊं और कोई विवाद न हो. मैंने हर वो काम किया, जो पति को खुश रखने के लिए एक औरत करती है. यहां तक कि मैने अपने करियर से ज्यादा अपनी शादी को प्राथमिकता दी.
झाडू पोंछा किया, बर्तन सब कुछ किया
शादी बचाने और पति को खुश रखने के लिए रूपा ने न जाने क्या क्या किया. उन्होंने कभी भी घर पर सेलिब्रिटी जैसे बिहेव नहीं किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने घर में खुद झाडू पोंछा किया, बर्तन बर्तन धोए. "मैंने क्या नहीं किया अपनी शादी को बचाने के लिए ? लेकिन इन सभी कोशिशों के बाद भी मेरे पति कभी मुझसे खुश नहीं रहे. उन्होंने मुझे कभी नहीं अपनाया."
पति ने पैसे देने भी बन्द कर दिए
इतना कुछ सहने के बाद भी रूपा के लिए हालात उस समय और बिगड़ गए, जब उनके पति ने उन्हें आर्थिक मदद देने से भी इंकार कर दिया. उन्हें रोजमर्रा के खर्चों के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे. जब रूपा को पैसों की परेशानी होने लगी, तो उन्होंने वापस काम करने का सोचा. इसके बाद में भी उन्होंने पति से जुड़े रहने के लिए अपनी तरफ से हर कोशिश जारी रखी. लेकिन इतना सब करके भी उनके पति नहीं बदले.
एक नहीं 3 बार सुसाइड की कोशिश कर चुकीं रूपा
रूपा अपने पति के विहेवियर से इतनी परेशान हो गई थी कि तंग आकर रूपा ने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला कर लिया. उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की. पहली बार यह कोशिश तब की थी जब उनके बेटे आकाश का जन्म हुआ और दो बार आकाश के जन्म के बाद. उस दौरान वो इतना ज्यादा डिप्रेशन में रहने लगी थीं कि नींद की गोलियां लेने लगी थीं, लेकिन हर बार वह बच गईं. आखिर रोज़ रोज़ की लड़ाइयों से तंग आकर रूपा ने साल 2006 में अपने पति को तलाक दे दिया.
लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहीं
पति ध्रुब से अलग होने के बाद रूपा को खुद से 13 साल छोटे सिंगर दिब्येंदु से प्यार हो गया जो उनके घर में म्यूजिक सिखाने आते थे. तलाक के बाद दिब्येंंदु और रूपा मुंबई आ गए और लिव-इन में रहने लगे. हालांकि, जल्दी ही दोनों अलग भी हो गए. इसके अलावा रियलिटी शो 'सच का सामना' में रूपा ने यह भी कबूल किया था कि 'महाभारत' के दौरान वे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में भी पड़ गई थीं.
राजयसभा की हैं सदस्य
एक्टिंग के बाद रूपा गांगुली ने साल 2015 में बीजेपी जॉइन किया. उन्होंने चुनाव भी लड़ा, लेकिन वह हार गईं. इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था.