बी टाउन के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई स्थित अपने घर पर बुधवार को न्यू ईयर डिनर पार्टी होस्ट की. इस न्यू ईयर पार्टी में बॉलीवुड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, जैकलीन फर्नांडेज़, नुसरत भरुचा, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर और वाणी कपूर ने शिरकत की. आइए देखते हैं इस न्यू ईयर पार्टी में स्टार्स की मस्ती की कुछ तस्वीरें-
साल 2020 के ख़त्म होने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ अपने करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ नए साल का सेलिब्रेशन मनाने के लिए अपने-अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं, जैसे आलिया-रणबीर, दीपिका-रणवीर टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी और किआरा-सिद्धार्थ सहित अनेक स्टार्स सितारे साल के आखिरी दिन मौज-मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बी-टाउन के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कम अपने घर पर नई ईयर की डिनर पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के अनेक स्टार्स शामिल हुए. इस पार्टी की तस्वीरों से लेकर सेल्फी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मनीष ने सितारों से भरी इस पार्टी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं.
न्यू ईयर की पार्टी में होस्ट से लेकर गेस्ट तक सभी रॉक लग रहे थे.
कीर्ति सनोन ने मस्टर्ड येलो ड्रेस के साथ गोल्डन नेकपीस पहनकर अपने लुक को कम्पलीट किया.
नुसरत भरुचा प्रिंटेड वन शोल्डर जंपसूट में बहुत प्यारी लग रही थी.
इस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने चेक शर्ट को ब्लैक टी-शर्ट को चेक शर्ट के साथ टीम अप करते हुए लाइट ब्लू जींस और वाइट शू में दिखाई दिए. इस कैज़ुअल लुक में कार्तिक काफी हैंडसम लग रहे थे.
वाणी कपूर ने ग्रीन एनिमल प्रिंट ऑउटफिट को ब्लैक बूट से साथ पेअर किया.
जान्हवी ऑफ-वाइट स्वेटर और डेनिम जींस के साथ हील पहने हुए नज़र आई.
ख़ुशी कपूर ने पिंक कलर की ड्रेस के साथ स्नीकर्स के अपना लुक कम्प्लीट किया.
मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि न्यू ईयर पार्टी के लिए उन्होंने अपने घर को कितने शानदार तरीके से सजाया है.