Close

बिग बॉस में नए साल की पार्टी होगी दमदार; बनेगा घर का नया कैप्टन (Bigg Boss will have New Year blast party and arrange Captaincy Task)

बिग बॉस 14 हाउस में इस बार नए साल की पार्टी में होगा ढेर सारा ट्विस्ट और टर्न, बिग बॉस के घर में नए साल का जश्न तो मनाया ही जायेगा लेकिन इसके साथ घर का नया कैप्टन भी अलग तरीके से बनाया जायेगा। कैप्टन का बनने का मौका इस बार मिला है चैलेंजर्स को, हालाँकि विकास तो पहले ही कैप्टन बन चुके हैं इसलिए राहुल महाजन ,अर्शी खान ,और राखी सावंत के बीच कॅप्टेन्सी को लेकर मुकाबला होगा। बिग बॉस घर में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जायेगा और इन तीनो में जो सदस्य सबसे ज्यादा लोगों को अपने एरिया में पार्टी के लिए आमंत्रित कर पायेगा वहीँ घर का नया कैप्टन बनेगा.

Bigg Boss

ख़बरें ये भी हैं की टास्क जीतकर राहुल महाजन घर के नए कैप्टन बन गए हैं, क्यूंकि राहुल को घर के ज्यादा लोगों ने सपोर्ट किया है आपको बता दें की राहुल महाजन इससे पहले भी घर में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आ चुके हैं,और राहुल अपने फनी अंदाज़ के लिए काफी पॉपुलर भी रहे थे. इस बार भी राहुल का वही पुराना अंदाज़ देखा और पसंद किया जा रहा है.

c
Bigg Boss
Bigg Boss

बिग बॉस 14 में इस बार सब कुछ अलग है. ये सीजन बाकी सीज़न्स से सबसे ज्यादा लम्बा चलने वाला शो बन गया है. ख़बरें हैं की ये शो मार्च तक चलनेवाला है जब की बिग बॉस 14 पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका था जो की फरवरी में पूरा होने वाला था लेकिन अब इसे और आगे बढ़ा दिया गया इसमें अभी और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की ख़बरें भी खूब चर्चा में हैं.

Bigg Boss14

बिग बॉस में इस बार एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी का भरपूर तड़का लगाया गया है, अपने सीजन के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्सी करनेवाले सदस्यों को चैलेंजर्स बनाकर इस सीजन में लिया गया है.कुछ लोग बिग बॉस 14 के इस नए एक्सपेरिमेन्ट को ट्रोल कर रहे हैं,तो कुछ दर्शक बिग बॉस के भीतर हो रही नयी नयी मसालेदार कंट्रोवर्सी का मज़ा ले रहे हैं. देखते हैं इस बार ये सीजन क्या नए नए बदलाव लेकर आता है.

Share this article