टेलीविज़न और फ़िल्म एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में ज़ैद दरबार से शादी रचाई है. बता दें कि शादी के बाद गौहर काम के सिलसिले में लखनऊ जा रही थीं, तभी अचानक फ्लाइट में उनकी मुलाकात एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हो गई. इस मुलाकात के दौरान नज़रे चुराने के बजाय दोनों एक-दूसरे से एक अच्छे दोस्त की तरह मिले. कुशाल ने गौहर को शादी की बधाई देते हुए इस मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. गौहर और कुशाल टंडन के अलावा टीवी जगत की कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिनके प्यार के किस्से काफी मशहूर हुए, लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. चलिए जानते हैं टीवी के उन कपल्स के बारे में, जो एक-दूसरे से बेपहनाह प्यार तो करते थे, पर न चाहते हुए भी उनकी राहें जुदा हो गईं.
गौहर खान और कुशाल टंडन
गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच दोस्ती की शुरुआत 'बिग बॉस 7' में हुई थी. बिग बॉस के घर में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. शो खत्म होने के बाद भी कुशाल और गौहर कई साल तक रिलेशनशिप में रहे. इसके अलावा दोनों ने एक म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है और आज भी उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है. यह भी पढ़ें: शौहर ज़ैद दरबार को गोद में उठाकर गौहर खान ने किया पोज़, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल (Gauahar Khan Lifts Hubby Zaid Darbar in Her Arms, Pics Goes Viral on Social Media)
दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा
टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर शरद मल्होत्रा की राहें भले ही एक-दूसरे से अलग हो गई हो, लेकिन उनके प्यार के किस्से आज भी मशहूर हैं. टीवी शो 'बनू मैं तेरी दुल्हन' के दौरान इस रील लाइफ जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन उनका रील लाइफ रोमांस असल ज़िंदगी में भी आ गया. शरद और दिव्यांका एक-दूसरे के साथ नौ साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन इनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई और न चाहते हुए भी दोनों की राहें जुदा हो गईं.
गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री
टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री का प्यार भी जगजाहिर था. रील लाइफ में रोमांस करते-करते इस कपल को रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से प्यार हो गया. टीवी का यह हॉट कपल एक-दूसरे से बेहद प्यार करता था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, लिहाजा दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद गौरव और नारायणी एक साथ राजीव खंडेलवाल के शो 'जज़्बात' में नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: 2020: टीवी की इन 20 एक्ट्रेसेस ने अपनी बिकिनी फोटोज़ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए इनके बिकिनी फोटोज़ (Most Popular ‘Bikini Girl-2020’ On Tv, See Their Hot And Sexy Bikini Photos)
कृतिका कामरा और करण कुंद्रा
एक्ट्रेस कृतिका कामरा और करण कुंद्रा ने एक साथ शो 'कितनी है मोहब्बत' में काम किया था. उनकी रील लाइफ केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन उनके बीच रियल लाइफ में भी नज़दीकियां बढ़ने लगीं. उस दौरान दोनों के रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है.
राहुल महाजन और डिंपी गांगुली
नेशनल टेलीविज़न पर राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली से स्वंयवर रचाया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तें में कड़वाहट आने लगी. राहुल और डिंपी के बीच आए दिन झगड़े होने लगे, जिसके बाद डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप भी लगाए. रिश्ते में आई यह कड़वाहट तलाक पर जाकर खत्म हुई, लेकिन जब दोनों 'बिग बॉस 8' में साथ दिखे तो उनके बीच दोस्ती का रिश्ता नज़र आया. यह भी पढ़ें: शादी के बाद जब कुशाल टंडन से हुआ गौहर खान का सामना, एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन (When Gauhar Khan Met Ex-Boyfriend Kushal Tandon in Flight after Marriage, know-How Actor Reacted)
गौरतलब है कि टीवी के ये मशहूर कपल्स एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और उनके प्यार के चर्चे भी काफी मशहूर हुए, लेकिन कहते हैं कि किस्मत के आगे आखिर किसकी चलती है, लिहाजा इन कपल्स की खूबसूरत जोड़ी टूट गई और ब्रेकअप के बाद इनकी राहें जुदा हो गईं. इनमें से कुछ अब भी अच्छे दोस्त हैं, जबकि कुछ एक-दूसरे के सामने आने से भी बचते हैं.