Close

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गोवा पहुंचे मलाइका-अर्जुन, देखें फोटोज (Malaika Arora And Beau Arjun Kapoor Reached Goa For New Year Celebration: See Photos)

साल 2020 को खत्म होने में बस अब दो दिन बचे हैं. आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं. और बॉलीवुड के मोस्ट फेमस लव बर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा तो न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट करने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं और गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड रहे हैं.

गोवा में वेकेशन मना रहे हैं मलाइका और अर्जुन

Malaika Arora And Arjun Kapoor

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ गोवा में वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. अर्जुन-मलाइका के साथ इस गोवा ट्रिप में मलाइका की बहन अमृता और एक दोस्त भी हैं. इन फोटोज़ में देखा जा सकता है कि वह अर्जुन कपूर और बहन अमृता के साथ बीच पर मस्ती कर रही हैं. फोटो के साथ मलाइका ने #GoaDiaries लिखा है. ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और एक बार फिर अर्जुन और मलाइका का रिलेशनशिप सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बन गया है.

अर्जुन कपूर ने शेयर की विला की खूबसूरत फोटोज़

Malaika Arora

अर्जुन कपूर ने अपनी कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वो एक आलीशान विला में नजर आ रहे हैं. यह एक उबर लक्जरी 5 बीएचके पूल विला है, जो मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदाक का है.

Arjun Kapoor
Arjun Kapoor
Arjun Kapoor

अर्जुन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ''जब आपका मन वापस घर जाने का ना करे.. कितना खूबसूरत घर है आपका अमृता अरोड़ा और शकील लदाक. गोवा में इससे बेहतर कोई हॉलीडे होम है ही नहीं." इतना ही नहीं उन्होंने विला की तारीफ करते हुए आगे लिखा है, ''क्या बेहतरीन घर है."

मलाइका बिकनी में लग रही हैं सुपर हॉट

Malaika Arora


वहीं मलाइका ग्रीन बिकिनी में पूल में रिलैक्स करती हुई नजर आईं. उन्होंने भी बहन के इस विला की खूब तारीफ की है और लिखा है ''अजारा बीच हाउस से मुझे प्यार हो गया है." मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियोज़ भी शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस स्वीमिंग पूल में उतरती दिख रही हैं और अर्जुन इस दौरान उनकी फोटो लेते दिख रहे हैं.

Malaika Arora And Arjun Kapoor

कुछ फोटोज़ में अर्जुन और मलाइका, अमृता के साथ गोवा बीच पर मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. उनकी ये मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.


दीवाली भी कपल ने धर्मशाला में साथ ही मनाई थी

Malaika Arora And Arjun Kapoor

बता दें कि इस कपल ने दीवाली भी एक साथ ही धर्मशाला में मनाई थी. ये कपल धर्मशाला में सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ पहुंचा था. अर्जुन और सैफ अपनी आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहे थे और मलाइका भी वहां पहुंच गई थी, जहां दोनों ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था. और अब नए साल के मौके पर ये कपल गोवा में एक साथ छुट्टियां मना रहा है और नए साल का जश्न मनाकर ही वापस लौटेगा.

मलाइका ने अर्जुन के साथ लॉकडाउन में भी काफी टाइम बिताया

Malaika Arora And Arjun Kapoor


मलाइका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि लॉकडाउन के दौरान वो अर्जुन कपूर के साथ ही क्वारंटीन थीं और वो समय सबसे ज्यादा खास था. उन्होंने कहा था कि अर्जुन बहुत एंटरटेनिंग हैं, अगर उन्हें क्वारंटाइन होना पड़े तो वह उन्हीं के साथ रहना पसंद करेंगी. मलाइका ने कहा, अर्जुन से ज्यादा कोई और एंटरटेनिंग नहीं हो सकता, उनके साथ कोई भी पल बोरिंग नहीं होता. मेरे साथ ऐसा है कि वह हमेशा मेरा मजाक उड़ाते रहते हैं.

मलाइका ने किया था अर्जुन से प्यार का खुलासा

Malaika Arora And Arjun Kapoor

बता दें कि 35 साल के अर्जुन और 47 साल की मलाइका का रिलेशनशिप अक्सर ही सुर्खियों में रहता है. पिछले साल अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी फोटो शेयर करके अपने और अर्जुन के रिश्ते को एक तरह से ओफिशियल कर दिया था. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है.

Malaika Arora And Arjun Kapoor

कभी डिनर तो कभी किसी पार्टी में दोनों को अक्सर साथ नज़र आते हैं. लॉकडाउन से पहले ये न्यूज़ भी आई थी कि जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन अब तक दोनों की तरफ से शादी को लेकर कोई बात नहीं की गई है. फिलहाल दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन और खुश हैं. 


Share this article