बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और उनकी भांजी, बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की बेटी आयत शर्मा ने अपना जन्मदिन 27 दिसम्बर को मनाया. सलमान खान 27 दिसंबर, 2020 को 55 साल के हो गए और उनकी भांजी आयत 1 साल की. अपने और भांजी के जन्मदिन का जश्न सलमान खान ने अपने पनवेल फॉर्म हॉउस पर सेलिब्रेट किया. जश्न के इस मौके को सलमान खान ने अपने परिवार, खास और करीबी दोस्तों के साथ मनाया. आइए देखते हैं सलमान खान और भतीजी आयत शर्मा के बर्थडे की अनसीन तस्वीरें-
दिसंबर 27 यानी साल 2019 से खान परिवार में डबल सेलिब्रेशन. 27 दिसंबर को जहां बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान अपना जन्मदिन मनाते है, वहीँ उनकी भांजी, बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की बेटी आयत शर्मा का जन्मदिन भी 27 दिसंबर को मनाया जाता है. इसलिए सलमान और आयत का जन्मदिन साथ मिडनाईट को. अर्पिता ने भाई सलमान खान और और बेटी आयत के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा ग्राम पर शेयर किया और पार्टी में शामिल हुए मेहमानों के साथ सेलिब्रेशन की इन फोटोज़ को शेयर किया है.
सलमान और आयत के जन्मदिन पर जो केक लाया गया था, वह 8 टियर और कार्निवाल थीम वाला बर्थडे केक था.
सलमान खान कल रविवार को 55 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी भांजी आयत का यह पहला बर्थडे था. बर्थडे के अवसर पर जो पार्टी ऑर्गनाइज़ थी, उसमें खूबसूरत लाइट-डेकोरेशन, केक, और फन सब कुछ था.
रितेश देशमुख और जेनेलिया के दोनों बेटे रियान और राहिल बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. मरजावां एक्टर ने इस सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. रियान और राहिल को प्यार से पकडे हुए सलमान ने क्यूट पोज दिया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन लिखा, "हैप्पी बर्थडे भाऊ @beingsalmankhan -love you loads.”
एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की जो फोटो साझा की है उसमें सलमान आयत को गोद में पकडे हुए हैं. उन दोनों को विश करते हुए सुनील ने कैप्शन दिया- "सुल्तान @beingsalmankhan और छोटी राजकुमारी अयात को जन्मदिन की शुभकामनाएं."
पॉप्युलर टीवी अभिनेत्री कृतिका धीर ने सलमान और आयत खान के जन्मदिन की पार्टी से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बर्थडे बॉय के साथ दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आयत को अपनी बांहों में पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है, शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "फर्स्ट बर्थडे बेबी डॉल अयात… हम सब आपकी बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं, क्योंकि ये आपका फर्स्ट बर्थडे है और फर्स्ट हमेशा स्पेशल होता है. हमारा प्यार और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं एंजेल. आप का धन्यवाद @arpitakhansharma और @aaysharma, इतने अमेजिंग और अच्छी तरह से देखने के बाद लगता है, आप लोग वास्तव में परिवार हैं.