Close

80 के दशक की पॉप्युलर चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू अब कहां हैं, कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं? (The Famous And Most Lovable Child Artist Baby Guddu: This is What She Is Doing These Days)

जब भी चाइल्ड आर्टिस्ट का ज़िक्र होता है तो ज़ेहन में सबसे पहला नाम जिस बाल कलाकार का आता है वो है बेबी गुड्डू, जी हां, उनकी क्यूटनेस के सभी दीवाने थे और अस्सी के दशक की फ़िल्मों की वो जान थीं. उस दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने काम किया था और उनके टैलेंट व क्यूटनेस के चलते सभी उन्हें बेहद प्यार करते थे.

Child Artist Baby Guddu

बेबी गुड्डू का असली नाम शाहिंदा बेग है और वो फिल्म मेकर एम एम बेग की बेटी हैं. तीन साल की उम्र में उन्होंने फ़िल्मों में कदम रखा था और उसके बाद वो हर दूसरी फ़िल्म में नज़र आने लगीं. उनकी पहली फ़िल्म थी पाप और पुण्य. उन्होंने तीस से भी अधिक फ़िल्मों में काम किया और कई फ़िल्मों में तो उन्होंने लड़के की भूमिका भी निभाई. कई ऐड फ़िल्मों की भी वो पहली पसंद बन गई थीं.

Child Artist Baby Guddu

उन्होंने घर घर की कहानी, औलाद, अमृत, आख़िर क्यों, परिवार, समुंदर, नगीना, घर परिवार, सौतन की बेटी जैसी फ़िल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, राजेश खन्ना से लेकर मिथुन, श्रीदेवी, जैकी, जया प्रदा और सनी देओल जैसे स्टार्स के साथ इतनी सहजता से काम किया कि सभी उनके क़ायल हो गए थे.

Child Artist Baby Guddu

बताया जाता है कि राजेश खन्ना की तो वो फ़ेवरेट थीं और उन्होंने उनके लिए आधा सच आधा झूठ नाम से एक टेलीफ़िल्म भी बनाई थी. लेकिन 11-12 वर्ष की उम्र के बाद बेबी गुड्डू ने बॉलीवुड से अचानक नाता तोड़ लिया क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना था. बेबी गुड्डू की पहली फ़िल्म 1984 में आई थी और आख़री फ़िल्म थी घर परिवार जो 1991 में आई थी. बताया जाता है कि उन्हें फ़िल्मों में एक्ट्रेस किरण जुनेजा लाई थीं. अपने फ़िल्मी करियर में बेबी गुड्डू ने इतना नाम कमाया कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं और उन्हें इसी फ़िल्मी नाम से ही पहचानते भी हैं.

Child Artist Baby Guddu

खबरों के मुताबिक़ उन्होंने मुंबई भी छोड़ दिया और अब वो दुबई में रहती हैं और अपनी शादी शुदा ज़िंदगी में काफ़ी खुश हैं. वो दुबई में अमीरात एयरलाइंस के साथ काम करती हैं और अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ को भी एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो ज़्यादा ऐक्टिव नहीं हैं. लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें हैं और अब वो ऐसी दिखती हैं. लगभग चालीस की उम्र के क़रीब हैं वो और ग्लैमर से दूर अपनी ज़िंदगी जी रही हैं.

Child Artist Baby Guddu
Child Artist Baby Guddu

बेबी गुड्डू एक फ़िल्म मेकर की बेटी हैं और वो चाहतीं तो बॉलीवुड में करियर बना सकती थीं और उनकी ऐक्टिंग भी बेहतरीन थी लेकिन उन्होंने चकाचौंध की ज़िंदगी छोड़ अलग रास्ता चुना जिसमें वो खुश भी हैं!

Child Artist Baby Guddu

बेबी गुड्डू ने भले ही इंडस्ट्री छोड़ दी हो लेकिन जब भी चाइल्ड आर्टिस्ट का ज़िक्र होता है उनका मासूम चेहरा सबसे पहले सामने आता है, ऐसे में फ़ैस उन्होंने अब तक नहीं भूले हैं और खुद वो भी ज़रूर अपने फ़िल्मी सफ़र को याद करके पुरानी यादों में खोती तो होंगी.

यह भी पढ़ें: अवनीत कौर: चाइल्ड आर्टिस्ट और डांसर से महज़ 19 की उम्र में ही कैसे बन गईं मोस्ट पॉप्युलर और डिज़ायरेबल ऐक्ट्रेस! (Avneet Kaur’s Transformation: From Dancer To Most Glamorous And Desirable Actress)

Share this article