Close

मौनी रॉय ने बादलों से आउटफिट में कार में बैठ कराया ग्लैमरस फोटोशूट, लिखा- आसमान उसके लिए काफी है, क्योंकि वो बादलों पर चलनेवाली है (Mouni Roy’s Glamorous Photoshoot In Blue Outfit In Car Goes Viral)

मौनी रॉय बेहद ग्लैमरस हैं इसमें दो राय नहीं और उनकी फ़ैन फ़ालोइंग भी काफ़ी ज़्यादा है. उनका ग्लैमरस अंदाज़ लोगों को बेहद पसंद आता है. जब वो नागिन बनी थीं तब भी वो टीवी की हॉटेस्ट नागिन थीं, शो के बाद उनकी पॉप्युलैरिटी में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ था और उनको बॉलीवुड का टिकट भी मिल गया था.
इन दिनों मौनी वेब सीरीज़ और बॉलीवुड के प्राजेक्ट्स में व्यस्त हैं, वो फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगी और फ़िलहाल वेब सीरीज़ लंदन कॉन्फिडेंशियल में पने काम से वाहवाही लूट रही हैं. मौनी इंस्टाग्राम पर काफ़ी ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें देखने को मिल ही जाती हैं. उनकी सभी पिक्स इंटरनेट पर वाइरल हो जाती हैं क्योंकि फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं.
हाल ही में मौनी ने एक अनोखे आउटफिट में अनोखे अंदाज़ में फोटोशूट कराया, जो वाइरल हो गया. मौनी ने ये तस्वीरें इंस्टा पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में मौनी ने बादलों सा नीले रंग का बेहद ग्लैमरस आउटफिट पहना हुआ है और मौनी ने ये शूट कार में बैठकर कराया है.

Mouni Roy
Mouni Roy

मौनी ने कैप्शन दिया है... आसमान उसके लिए काफी है, क्योंकि वह बादलों पर चलने वाली है... मौनी की ये तस्वीरें काफ़ी अनोखी, अलग और ग्लैमरस हैं और इन पर नज़रें पड़ते ही आप इन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

Mouni Roy
Mouni Roy

फैंस को भी उनका ये स्टाइल काफ़ी भा रहा है और वो कह रहे हैं कि आपने इस ड्रेस को ग्लैमरस बना दिया... कोई उन्हें हसीन तो कोई अप्सरा या परी कह रहा है!

Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy

Photo Courtesy Instagram

यह भी पढ़ें: अवनीत कौर: चाइल्ड आर्टिस्ट और डांसर से महज़ 19 की उम्र में ही कैसे बन गईं मोस्ट पॉप्युलर और डिज़ायरेबल ऐक्ट्रेस! (Avneet Kaur’s Transformation: From Dancer To Most Glamorous And Desirable Actress)

Share this article