Close

दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट सहित इन 9 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने फिल्म में पहनी स्कूल यूनिफॉर्म, इन्हें देखकर आपको अपने स्कूल के दिन याद आ जाएंगे (Deepika Padukone, Priyanka Chopra, Sonam Kapoor, Alia Bhatt… These 9 Bollywood Actresses Wearing School Uniform Will Remind You Of School Days)

दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट सहित बॉलीवुड की इन 9 अभिनेत्रियों ने फिल्म में स्कूल यूनिफॉर्म पहनी और स्कूल ड्रेस में ये अभिनेत्रियां बहुत क्यूट लग रही हैं. इन 9 बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देखकर आपको अपने स्कूल के दिन याद आ जाएंगे. किसी भी कलाकार ये लिए ये बहुत जरूरी होता है कि वो अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करे. इन 9 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी फिल्म में स्कूल स्टूडेंट का किरदार निभाया और इसके लिए फिल्म में स्कूल यूनिफॉर्म पहनी. ख़ास बात ये है कि ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां स्कूल यूनिफॉर्म में बहुत क्यूट नज़र आईं और दर्शकों को इनके लुक के साथ-साथ फिल्म में इनका काम भी बहुत पसंद आया.

Bollywood Actresses Wearing School Uniform

1) दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक
एसिड अटैक जैसे संवेदनशीन विषय पर बनी मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी है और दीपिका स्कूल यूनिफॉर्म में काफी क्यूट लग रही हैं. दीपिका पादुकोण के इस लुक को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. दीपिका पादुकोण की 'छपाक' फिल्म की एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी, जिसमें दीपिका स्कूल यूनिफॉर्म और स्कूल बैग पहनकर अपने सहपाठी के साथ कहीं जाते हुए नज़र आती हैं.

Deepika Padukone

2) प्रियंका चोपड़ा फिल्म मैरी कॉम
बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा स्कूल यूनिफॉर्म में बॉक्सिंग करती नज़र आती हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने बॉक्सर मैरी कॉम की स्कूल लाइफ से लेकर उनके संघर्ष और आगे की ज़िंदगी को बहुत खूबसूरती से निभाया है. प्रियंका चोपड़ा को फिल्म मैरी कॉम में बेहतरीन अदाकारी के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.

Priyanka Chopra

3) सोनम कपूर फिल्म रांझणा
फिल्म 'रांझणा' में सोनम कपूर ने स्कूल गर्ल से लेकर यंग कॉलेज स्टूडेंट का किरदार बहुत अच्छी तरह निभाया. इस फिल्म में सोनम कपूर स्कूल यूनिफॉर्म में बिल्कुल बच्ची लग रही हैं और सोनम को देखकर दर्शकों को अपने स्कूल के दिन याद आ जाते हैं. फिल्म 'रांझणा' में सोनम कपूर और धनुष की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी.

यह भी पढ़ें: 10 महिला प्रधान फिल्में हर महिला को देखनी चाहिए (10 Women Oriented Bollywood Films Every Woman Should Watch)

Sonam Kapoor

4) आलिया भट्ट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर
आलिया ने अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में एक चुलबुली स्कूल स्टूडेंट का किरदार निभाया था और पहली ही फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथी कलाकार थे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा और इन तीनों की ये पहली फिल्म थी. हालांकि उस समय आलिया भट्ट के लिए स्कूल स्टूडेंट का किरदार निभाना मुश्किल काम नहीं था, क्योंकि उस समय आलिया की उम्र कम ही थी. वैसे आज भी आलिया भट्ट बच्ची ही नज़र आती हैं, लेकिन 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म में उनकी एक्टिंग बेहतरीन थी.

Alia Bhatt

5) यामी गौतम फिल्म सनम रे
यामी गौतम ने फिल्म 'सनम रे' में स्कूल यूनिफॉर्म पहनी थी और उनका ये क्यूट लुक दर्शकों को बहुत पसंद आया था. इस फिल्म में प्लीटेड स्कर्ट और लाल रिबन में यामी गौतम वाकई बहुत प्यारी लगती हैं. यामी गौतम ने अपने करियर में काफी चैलेंजिंग रोल किए हैं, इसीलिए बॉलीवुड इंडस्ट्री का नया चेहरा होते हुए भी यामी ने बहुत जल्दी अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

Yami Gautam

6) कल्कि कोचलिन फिल्म देव डी
फिल्म देव डी में कल्कि कोचलिन ने स्कूल ड्रेस में मिनिमल मेकअप और पोनीटेल में नज़र आई थीं और उनका ये नो मेकअप लुक दर्शकों को बहुत पसंद आया था. कल्कि कोचलिन इतनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं कि वो पलक झपकते ही किसी भी किरदार में फिट हो जाती हैं और फिल्म देव डी में भी कल्कि का यही टैलेंट देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल आज भी है पॉप्युलर (5 Bollywood Actress With Gorgeous Hair Style)

Kalki Koechlin

7) प्रीति ज़िंटा फिल्म क्या कहना
फिल्म 'क्या कहना' में प्रीति ज़िंटा लाल रंग की स्कूल यूनिफॉर्म में नज़र आई थीं. इस फिल्म में प्रीति ज़िंटा ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो बिन ब्याही अपने बच्चे को जन्म देना चाहती है. इसके लिए उसे बदनामी और कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में प्रीति ज़िंटा की एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. उस समय ये विषय बहुत बोल्ड था और प्रीति ज़िंटा ने इस सब्जेक्ट के पूरा न्याय किया था.

Preity Zinta

8) स्नेहा उल्लाल फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव
स्नेहा उल्लाल अपनी पहली फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में सलमान खान के साथ नज़र आई थीं. इस फिल्म में स्नेहा उल्लाल ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी थी और उनका ये क्यूट लुक दर्शकों को बहुत पसंद आया था. स्नेहा उल्लाल ने इस फिल्म में चैक्स वाली शॉर्ट स्कर्ट, घुटनों तक लंबे सॉक्स, ब्लू ब्लेज़र और व्हाइट शर्ट पहनी थी और स्नेहा उल्लाल की ये फोटो उस समय बहुत पॉपुलर हुई थी. बता दें कि उस समय स्नेहा उल्लाल की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से की गई थी. उस समय ये भी ख़बरें थीं कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान उनकी तरह दिखने वाली लड़की को लॉन्च कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress of Bollywood Actresses)

Sneha Ullal

9) रिया सेन फिल्म लव खिचड़ी
खूबसूरत अदाकारा रिया सेन ने फिल्म 'लव खिचड़ी' में स्कूल यूनिफॉर्म पहनी थी और इस फिल्म में उनके ऑपोज़िट थे डैशिंग रणदीप हुड्डा. इस फिल्म में रिया सेन चैक्स वाली रेड शॉर्ट स्कर्ट और व्हाइट शर्ट के साथ टाई पहने हुए बहुत क्यूट नज़र आती हैं.

Riya Sen

Share this article