बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 56 साल के हो गए हैं. फ़िल्म इंडस्ट्री के दबंग खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते सलमान धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. सलमान एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में उनके दमखम का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि वो एक बार जिस पर हाथ रख देते हैं उसकी किस्मत चमक जाती है. बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे भी हैं, जिनके करियर को बनाने में सलमान का बड़ा हाथ रहा है.
हर दिल अज़ीज सलमान खान के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, जो अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब नज़र आते हैं. सलमान के बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते हैं.
बॉलीवुड के भाईजान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है. वो अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. कहा जाता है कि सलमान खान एक्टर नहीं, बल्कि एक राइटर बनना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों के कारण उन्हें एक्टर बनना पड़ा.
सलमान का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है जिन्होंने अपने दम पर शोहरत और कामयाबी हासिल की है. बताया जाता है कि सलमान खान ने अपने संघर्ष के दिनों में कभी भी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया. वह एक सेल्फ मेड मैन हैं.
सलमान खान को चाइनीज़ फूड बेहद पसंद है और चाइजीन भोजन के लिए मुंबई में स्थित चाइना गार्डन उनका पसंदीदा रेस्टॉरेंट है. उन्हें राइटिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, सिंगिंग और स्विमिंग का काफी शौक है.
बजरंगी भाईजान को साबुन से कुछ खास लगाव है, इसलिए उनके घर के बाथरूम में तरह-तरह के साबुनों की भरमार है. सलमान के पास पनवेल में 150 एकड़ का एक प्लॉट है जिसमें 3 बंगले, स्विमिंग पूल और शानदार जिम है.
सलमान खान ने लीड एक्टर के तौर पर 'मैंने प्यार किया' फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन असल में सलमान की पहली फ़िल्म 'बीवी हो तो ऐसी' थी. साल 1988 में आई इस फ़िल्म में सलमान सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नज़र आए थे.
सलामन की फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' को दर्शकों को बहुत प्यार मिला था, बावजूद इसके फ़िल्म के रिलीज़ होने के 6 महीने बाद तक सलमान खान बेरोज़गार थे. हालांकि अब बॉलीवुड में सलमान का नाम सक्सेसफुल सुपरस्टार में शुमार है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस के सेट पर मनेगा सलमान खान का जन्मदिन (Salman Khan Will Celebrate His Birthday On Bigg Boss 14 Set)
बेशक सलमान खान के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान की फेवरेट एक्ट्रेस की बात करें तो हेमा मालिनी उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं, जबकि सिल्वेस्टर स्टेलोन उनके फेवरेट एक्टर हैं.
सलमान के अफेयर्स की बात करें तो उनका नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ से जुड़ चुका है. सलमान तमाम एक्ट्रेसेस की फ़िल्में देखते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो कैटरीना कैफ की फ़िल्में नहीं देखते हैं.
सलमान कभी भी मूवी रिव्यू नहीं पढ़ते हैं. इसके अलावा वो किसी अवॉर्ड पर भरोसा नहीं करते हैं. सल्लू मियां का मानना है कि फैन्स का प्यार ही उनका सबसे बड़ा अवॉर्ड है. सलमान खुद कोई पुरस्कार नहीं लेना चाहते और उनकी हमेशा यही ख्वाहिश होती है कि युवा पीढ़ी को अवॉर्ड देकर उनका हौसला बढ़ाया जाए.
राइटिंग का शौक रखने वाले सलमान खान ने 'वीर' और 'चंद्रमुखी' जैसी फ़िल्में लिखी हैं. वो बचपन से ही एक बेहतरीन तैराक रहे हैं. अगर सलमान स्विमिंग में अपना करियर बनाना चाहते तो बेशक वो आज बेमिसाल पेशेवर तैराक हो सकते थे. सलमान को 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' नामक बीमारी है, जो फेशियल नर्व डिसऑर्डर है, जिसे 'सुसाइड डिसीज़' के रूप में जाना जाता है.
सलमान खान उन एक्टर्स में शामिल हैं जिनका वैक्स का पुतला बनाया गया है. सल्लू मियां का वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूज़ियम में स्थित है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. लंदन के तुसाद म्यूज़ियम के अलावा दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में भी सलमान का स्टैच्यू है.
गौरतलब है कि सलमान खान को बॉलीवुड के 'मोस्ट गुड लुकिंग पर्सनालिटी', 'सेक्सिएस्ट मैन', 'अट्रैक्टिव मैन' जैसे खिताबों से नवाज़ा गया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार भाईजान सलमान खान को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.