गौहर खान और जैद दरबार ने एक-दूसरे को कुबूल है कह दिया है. हर तरफ से उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं. लेकिन इन दिनों गौहर का एक वीडियो है जो खूब चर्चा में है और दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दुल्हनियां गौहर अपने दुल्हे जैद को तैयार करते हुए दिख रही हैं.
गौहर ने निकाह वाले दिन, जैद का मेकअप किया. इसके बाद वह अपने दुप्पटे को भी ठीक करते हुए दिख रही हैं.
मॉडलिंग की दुनिया से रह चुकी गौहर अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. खुद को अप टु डेट रखना उन्हें पसंद है. उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी तमाम ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. इसक साथ ही गौहर फिटनेस को लेकर भी कई वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं और इस बार तो बात उनके सबसे खास दिन की है. अपने निकाह पर परफेक्ट लगना तो बनता ही है. शादी से पहले अपनी मेहंदी पर भी वह खुद तैयार होती दिखाई दी थीं.
बात करें अगर काम की तो निकाह से पहले गौहर बिग बॉस 14 में सीनियर्स के तौर पर हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शो का हिस्सा रह चुकी हैं. जल्द ही वह सैफ अली खान के साथ तांडव वेब सीरीज में नजर आएंगी.