Link Copied
WOW! ऐ ज़िंदगी गले लगा ले… का मैजिक फिर चला ‘डियर ज़िंदगी’ में (Dear Zindagi’s new song Ae Zindagi Gale Laga Le… out)
डियर ज़िंदगी इसी हफ़्ते रिलीज़ होने जा रही है और रिलीज़ से पहले इसका बेहद ही ख़ूबसूरत गाना लॉन्च किया गया है. ये गाना आप पहले भी सुन चुके हैं, 1983 की फिल्म सदमा (Sadma) का हिट गाना ऐ ज़िंदगी गले लगा ले... के मैजिक को दोबारा दोहराते हुए इस गाने को डियर ज़िंदगी (Dear Zindagi) में लिया गया है. शाहरुख खान और आलिया भट्ट पर इस गाने को बड़े ही ख़ूबसूरती से फिल्माया गया है. इस गाने को कंपोज़ किया है अमित त्रिवेदी ने और गाया है अरिजीत सिंह ने. आप भी देखें ये गाना और रिफ्रेश हो जाएं.
https://youtu.be/xQx5H14YTyQ