पिछले काफी समय से गौहर अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं और आखिर अब वो वक्त आ ही गया जब गौहर अपने ड्रीम बॉय ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. गौहर खान और जैद के निकाह में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं.
निकाह से पहले की सारी रस्में कपल खूब धूमधाम से मना रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की रस्मों की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. हल्दी और मेहंदी की रस्म के बाद अब गौहर खान के संगीत सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस मौके पर मंगेतर जैद के साथ गौहर एक के बाद एक पोज देते दिखाई दे रही हैं.
गौहर और जैद दोनों ने शादी की हर रस्म के लिए मैचिंग आउटफिट पहना हुआ है. चाहे हल्दी की रस्म हो या मेहंदी की, या संगीत सेरेमनी, कपल ने हर रस्म के लिए आउटफिट सेलेक्ट करते समय कलर कोआर्डिनेशन का खास ख्याल रखा है.
संगीत सेरेमनी के लिए कपल ने टील ग्रीन कलर चुना. गौहर ने हैवी शरारा के साथ हैवी ज्वेलरी को अपने लुक में शामिल किया.
वहीं ज़ैद ने भी टील ग्रीन कुर्ते के साथ मैचिंग जैकेट पहना था और वो भी गौहर के साथ खूब जँच रहे हैं.
रस्म के दौरान ली गई इन फोटोज़ में गौहर खान और जैद दरबार एक साथ पोज देते हुए बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहे हैं और बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं.
गौहर की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और कुछ ही घंटों के अंदर लाखों लाइक्स आ गए हैं. कपल की इस फोटो पर टीवी सेलेब्स और फ़ैन्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
उनकी संगीत सेरेमनी मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में हुई, जिसकी फोटोज़ इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं.
इस मौके पर फोटोग्राफर्स को पोज़ देते हुए कपल एक दूसरे के साथ मस्ती करते भी नज़र आये. उनकी ये शरारत बेहद क्यूट लग रही थी.
इससे पहले दोनों ने मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की थीं. गौहर खान और जैद दरबार की कभी सेरेमनी की फ़ोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके फैन्स शादी के हर फंक्शन में उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब हैं.
गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बस कुछ घण्टे बाद ही दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे.