Close

गौहर खान-ज़ैद दरबार की संगीत सेरेमनी की एक्सक्लूसिव फोटोज़ आईं सामने, फोटोज में कपल लग रहे हैं ‘मेड फ़ॉर ईच अदर’ (See Exclusive Photos Of Gauhar Khan-Zaid Darbar’s Sangeet Ceremony, Couple Look Made For Each Other in The New Pictures)

पिछले काफी समय से गौहर अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं और आखिर अब वो वक्त आ ही गया जब गौहर अपने ड्रीम बॉय ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. गौहर खान और जैद के निकाह में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं.

Gauhar Khan-Zaid Darbar's Sangeet Ceremony

निकाह से पहले की सारी रस्में कपल खूब धूमधाम से मना रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की रस्मों की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. हल्दी और मेहंदी की रस्म के बाद अब गौहर खान के संगीत सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस मौके पर मंगेतर जैद के साथ गौहर एक के बाद एक पोज देते दिखाई दे रही हैं.

गौहर और जैद दोनों ने शादी की हर रस्म के लिए मैचिंग आउटफिट पहना हुआ है. चाहे हल्दी की रस्म हो या मेहंदी की, या संगीत सेरेमनी, कपल ने हर रस्म के लिए आउटफिट सेलेक्ट करते समय कलर कोआर्डिनेशन का खास ख्याल रखा है.

Gauhar Khan-Zaid Darbar

संगीत सेरेमनी के लिए कपल ने टील ग्रीन कलर चुना. गौहर ने हैवी शरारा के साथ हैवी ज्वेलरी को अपने लुक में शामिल किया.

Gauhar Khan-Zaid Darbar's Sangeet Ceremony

वहीं ज़ैद ने भी टील ग्रीन कुर्ते के साथ मैचिंग जैकेट पहना था और वो भी गौहर के साथ खूब जँच रहे हैं.

Gauhar Khan-Zaid Darbar's Sangeet Ceremony

रस्म के दौरान ली गई इन फोटोज़ में गौहर खान और जैद दरबार एक साथ पोज देते हुए बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहे हैं और बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं.

Gauhar Khan-Zaid Darbar's Sangeet Ceremony


गौहर की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और कुछ ही घंटों के अंदर लाखों लाइक्स आ गए हैं. कपल की इस फोटो पर टीवी सेलेब्स और फ़ैन्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Gauhar Khan-Zaid Darbar's Sangeet Ceremony


उनकी संगीत सेरेमनी मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में हुई, जिसकी फोटोज़ इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Gauhar Khan-Zaid Darbar's Sangeet Ceremony

इस मौके पर फोटोग्राफर्स को पोज़ देते हुए कपल एक दूसरे के साथ मस्ती करते भी नज़र आये. उनकी ये शरारत बेहद क्यूट लग रही थी.

Gauhar Khan-Zaid Darbar's Sangeet Ceremony

इससे पहले दोनों ने मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की थीं. गौहर खान और जैद दरबार की कभी सेरेमनी की फ़ोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके फैन्स शादी के हर फंक्शन में उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब हैं.

Gauhar Khan-Zaid Darbar's Sangeet Ceremony

गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बस कुछ घण्टे बाद ही दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे.

Share this article