सारा अली खान और वरुण धवन की केमिस्ट्री फ़िल्म कुली नंबर वन में देखने को लोग बेताब हैं. उनकी मूवी ओटीटी प्लैट्फ़ॉर्म पर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन रिलीज़ होगी. इस बात का ऐलान सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में किया है, उन्होंने डेनिम ऑन डेनिम लुक में अपनी कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं, जिनमें वो लग रही हैं बेहद कूल.
साथ ही सारा ने कैप्शन दिया है सी यू कल आप लोग भी मुझे देख सकते हैं.
सारा का इन पिक्चर्स में ऑल डेनिम लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है...
कुली नंबर वन गोविंदा और करिश्मा की कुली नंबर वन की ही रीमेक है. इसके गाने पहले ही इंटर्नेट पर धूम मचा चुके हैं. फ़िल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ही हैं और सारा-वरुण पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं, इनकी केमिस्ट्री प्रोमो में और गानों में तो वाक़ई काफ़ी बेहतरीन लग रही है, बाक़ी तो फ़िल्म देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं. फ़िलहाल तो सारा का स्टनिंग लुक ही इंटरनेट पर आग लगा रहा है!