Close

साल 2020 में इन टीवी सीरियल्स ने जीता दर्शकों का दिल, किया भरपूर मनोरंजन (These Top TV Serials Won The Heart of Viewers in The Year 2020)

अधिकांश महिलाएं मनोरंजन के लिए टीवी सीरियल्स देखना पसंद करती हैं. खासकर फैमिली ड्रामे से भरपूर शोज़ महिलाओं को काफी भाते हैं. हालांकि साल 2020 की शुरुआत से ही कोरोना वायरस महामारी के चलते अधिकांश फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग प्रभावित हुई. लॉकडाउन की अवधि के दौरान कई सीरियल्स के टेलीकास्ट शूटिंग न होने की वजह से कुछ समय के लिए बंद हो गए थे, इसलिए लोगों ने मनोरंजन के लिए वेब सीरीज़ का सहारा लिया. बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान फिर से फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स के शूटिंग शुरु हो गए, इसके साथ ही लोगों के मनोरंजन पर लगा ब्रेक भी खत्म हो गया.

कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते भले ही कुछ समय के लिए टीवी सीरियल्स ने लोगों का मनोरंजन न किया हो, लेकिन जब टीवी सीरियल्स का फिर से टेलीकास्ट शुरु हुआ तो कई सीरियल्स ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया. नज़र डालते हैं साल 2020 के ऐसे ही पॉपुलर टीवी सीरियल्स पर, जिन्होंने मनोरंजन करने के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया.

1- रामायण
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद होने की वजह से लोगों का मनोरंजन हो सके, इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे पौराणिक सीरियल्स का फिर से प्रसारण करने का फैसला किया. लॉकडाउन के दौरान दयानंद सागर द्वारा प्रस्तुत 'रामायण' सीरियल को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला और यह धारावाहिक टीवी शो टीआरपी के मामले में टॉप पर रहा.

Ramayana

2- अनुपमा
छोटे पर्दे के शो 'अनुपमा' ने साल 2020 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. दरअसल, फैमिली ड्रामे से भरपूर 'अनुपमा' सीरियल ने काफी कम समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया. इस सीरियल में रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं. टीआरपी के मामले में यह सीरियल अव्वल नंबर पर रहता है. यह भी पढ़ें: शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक, इमोशनल नोट शेयर करके दी खुशखबरी (Mohit Malik and wife Addite are expecting their first child After 10 Years Of Marriage, Shared Good News With Emotional Note)

Anupama

3- कसौटी जिंदगी के
'कसौटी ज़िंदगी की' सीरियल को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था, जिसके बाद एकता कपूर ने इसका दूसरा पार्ट शुरू किया और इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. 'कसौटी ज़िंदगी की 2' में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस ने अनुराग और प्रेरणा का किरदार अदा किया है, जबकि कोमोलिका के किरदार में हीना खान नज़र आईं. इस सीरियल ने साल 2020 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Kasautii Zindagi Kay

4- नागिन 5
वैसे को एकता कपूर के हिट शो 'नागिन' के सभी सीज़न को दर्शकों ने काफी पसंद किया. लॉकडाउन के बाद 'नागिन 4' के क्लाइमेक्स के फौरन बाद 'नागिन 5' भी शुरू हो गया, जिसमें पहले हिना खान नज़र आईं और नागिन के अवतार में उनके लुक को काफी पसंद किया गया. इसके बाद से नागिन बनी सुरभि चंदना और चील बने शरद मल्होत्रा दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहे हैं और यह दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक है.

Naagin 5

5- कुमकुम भाग्य
'कुमकुम भाग्य' शो काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और यह शो लगातार टीआरपी की रेस में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी रहा है. सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया की जबरदस्त केमेस्ट्री के दर्शक कायल हैं. साल 2020 में भी यह दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक रहा है और उम्मीद है कि आने वाले साल में भी यह ऐसे ही लोगों का मनोरंजन करता रहेगा. यह भी पढ़ें: अनीता हंसदसानी के लिए एकता कपूर ने अपने घर पर रखी बेबी शॉवर पार्टी, देखें एक्सक्लूसिव फोटोज़ (Anita Hassanandani gets a lovely baby shower from Ekta Kapoor, See Exclusive Inside pics)

Kumkum Bhagya

6- कुंडली भाग्य
'कुमकुम भाग्य' की तरह 'कुंडली भाग्य' भी अपने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है और साल 2020 में भी इस शो ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. खासकर इस शो के लीड कैरेक्टर्स धीरज धुपर और श्रद्धा आर्या की रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है. टीआरपी की लिस्ट में इस शो ने अपनी जगह बनाए रखा है.

Kundali Bhagya

बरहरहाल, इन सीरियल्स के अलावा कई और शोज़ भी हैं, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. उम्मीद है कि आने वाले साल यानी 2021 में भी ये टीवी सीरियल्स दर्शकों के दिलों में अपनी जगह ऐसे ही बनाए रखेंगे और लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

Share this article