Close

क्रिसमस से पहले जरीन खान “सैंटा क्लॉज़” बन मुंबई की सड़कों पर घूमती हुई नज़र आईं, देखें वायरल वीडियो! (Viral Video Of Actress Zareen Khan Seen As “Santa Claus” in Bandra Before Christmas)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को हाल ही में मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा में सैंटा क्लॉज़ के गेटअप में स्पॉट किया गया. क्रिसमस आने से पहले ही " सैंटा क्लॉज़" के रूप जरीन खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए  हम भी देखते उनका यह सैंटा क्लॉज़ वाला वीडियो-

क्रिसमस आने वाला है, बाज़ारों में क्रिसमस की धूम मची हुई है, ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान बीती रात मुंबई के बांद्रा एरिया में सैंटा क्लॉज़ के गेट अप घूमती हुई नज़र आईं.

Zareen Khan

जरीन खान का सैंटा क्लॉज़ के गेट अपवाला वीडियो सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में जरीन खान बांद्रा की सड़कों पर सैंटा क्लॉज़ बनकर घूम रही हैं.

Zareen Khan

जब कैमरामैन ने उन्हें देखा तो जरीन खान अपना मास्क उतारकर उन्हें पोज़ देने लगी.

Zareen Khan

इस वीडियो में सैंटा क्लॉज़ बनी जरीन खान बहुत ही क्यूट लग रही है और पोज़ देते हुए तो जरीन और भी प्यारी लग रही है.

Zareen Khan

जरीन के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी रिएक्शन  भी दे रहे हैं.

Zareen Khan

जानकारी के लिए बता दें जरीन खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है.

Zareen Khan

समय-समय पर जरीन अपने वीडियो फैंस के साथ साझा करती है. उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है.  हर वीडियो की तरह ये "सैंटा" वाला वीडियो सुर्ख़ियों में छाया  हुआ है. जरीन खान के इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं

Video Credit: Voompla

जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर, जो कि  2010 में आई थी, उससे बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद जरीन फिल्म '1921' और  'अकसर 2' में भी नज़र आईं, लेकिन इन फिल्मों को खास सफलता नहीं मिली. इनके बाद जरीन खान ने तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.

और भी पढ़ें: गौहर और ज़ैद के शादी की रस्में शुरू;शेयर की ख़ूबसूरत तस्वीरें (Gauhar and Zaid’s Pre -Marriage Function starts;Shared Beautiful Pics)

Share this article