बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को हाल ही में मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा में सैंटा क्लॉज़ के गेटअप में स्पॉट किया गया. क्रिसमस आने से पहले ही " सैंटा क्लॉज़" के रूप जरीन खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए हम भी देखते उनका यह सैंटा क्लॉज़ वाला वीडियो-
क्रिसमस आने वाला है, बाज़ारों में क्रिसमस की धूम मची हुई है, ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान बीती रात मुंबई के बांद्रा एरिया में सैंटा क्लॉज़ के गेट अप घूमती हुई नज़र आईं.
जरीन खान का सैंटा क्लॉज़ के गेट अपवाला वीडियो सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में जरीन खान बांद्रा की सड़कों पर सैंटा क्लॉज़ बनकर घूम रही हैं.
जब कैमरामैन ने उन्हें देखा तो जरीन खान अपना मास्क उतारकर उन्हें पोज़ देने लगी.
इस वीडियो में सैंटा क्लॉज़ बनी जरीन खान बहुत ही क्यूट लग रही है और पोज़ देते हुए तो जरीन और भी प्यारी लग रही है.
जरीन के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें जरीन खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है.
समय-समय पर जरीन अपने वीडियो फैंस के साथ साझा करती है. उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. हर वीडियो की तरह ये "सैंटा" वाला वीडियो सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. जरीन खान के इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं
Video Credit: Voompla
जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर, जो कि 2010 में आई थी, उससे बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद जरीन फिल्म '1921' और 'अकसर 2' में भी नज़र आईं, लेकिन इन फिल्मों को खास सफलता नहीं मिली. इनके बाद जरीन खान ने तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.