बॉलीवुड और क्रिकेट का लव कनेक्शन कोई नई बात नहीं है. पहले भी कई क्रिकेटर्स ने न सिर्फ बॉलीवुड हसीनाओं को प्यार किया, बल्कि उनसे शादी करके हैप्पी मैरिड लाइफ भी बिता रहे हैं. फिर चाहे विराट-अनुष्का की जोड़ी हो या फिर हरभजन-गीता बसरा हों या हेज़ल- युवराज हों. अब इस लिस्ट में एक और कपल का नाम ऐड हो गया है, जिनके रोमांस की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ये कपल हैं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और ऐक्ट्रेस मोनिका बेदी, जो आजकल खूब इश्क फरमा रहे हैं.
अबु सलेम के साथ भी जुड़ा था नाम
जी हां ये वही मोनिका बेदी हैं, जो कभी गैंगस्टर अबु सलेम से रिलेशन के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं. अबु सलेम ने तो ये तक कह दिया था कि वह मोनिका से शादी कर चुके हैं. हालांकि मोनिका ने अबु से उनकी शादी की खबर को महज एक अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था कि अबु से उनकी मुलाकात दुबई में एक शो में परफॉर्म करने के दौरान हुई थी, लेकिन तब उन्हें नहीं पता था कि वह अंडरवर्ल्ड से कनेक्टेड हैं.
मोनिका ने बताया था कि बाद में दोनों में नजदीकियां बढीं तो वह उनके साथ सिर्फ लिव-इन में रहने लगी थीं, लेकिन उनकी कभी शादी नहीं हुई थी. खैर अबु सलेम के साथ रिश्ते में उनके साथ क्या हुआ, सभी जानते हैं, लेकिन शायद ये नहीं जानते होंगे कि मोनिका बेदी इन दिनों अजहरुद्दीन से बढ़ती नज़दीकियों को लेकर चर्चा में हैं.
अज़हर भी कर चुके हैं दो बार शादी
बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहले से दो शादियां भी हो चुकी हैं. अजहरुद्दीन ने पहली शादी नौरीन से की थी, जिससे उनके दो बेटे असद और अयाज हुए थे. फिर उन्हें बॉलिवुड ऐक्ट्रेस संगीता बिजलानी से प्यार हो गया, तो उन्होंने नौरीन को तलाक देकर संगीता से शादी कर ली थी. लेकिन 2010 में संगीता बिजलानी से भी उनका तलाक हो चुका है.
मोनिका का अज़हर पर आया दिल
खबरों के अनुसार मोनिका और अजहरुद्दीन इन दिनों एक दूसरे के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हालांकि दोनों खुद को सिर्फ करीबी दोस्त बताते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बात दोस्ती से आगे निकल चुकी है और दोनों में नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं. बता दें कि मोनिका बेदी और अजहरुद्दीन की नजदीकियां उस समय से चर्चा में हैं जब मोनिका अजहरुद्दीन के बेटे असद की शादी में खास मेहमान बनकर हैदराबाद पहुंची थीं.
संजय निरुपम ने मिलवाया था दोनों को
खबरों के मुताबिक अजहरुद्दीन और मोनिका की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड संजय निरुपम ने करवाई थी. तभी से दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.