Close

रॉ मैंगो चटनी: स्वीट एंड टैंगी फ्लेवर (Raw Mango Chutney: Sweet And Tangy Flavour)

वैसे तो आपने आम को अलग-अलग फ्लेवर में ट्राई किया होगा, लेकिन क्या आपने आम का स्वीट और टैंगी फ्लेवर टेस्ट किया है, अगर नहीं तो हम यहां पर बता रहे हैं रॉ मैंगो चटनी. यह बनाने में बहुत ही आसान और खाने में बहुत ही टेस्टी भी. तो फिर क्यों न ट्राई किया साउथ इंडिया को यह स्पेशल फ्लेवर.   सामग्री:
  • 1 कच्चा आम (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 2 टेबलस्पून गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 टीस्पून चावल का आटा
  • 1 टीस्पून उड़द दाल
  • चुटकीभर हल्दी पाउडर
  • आधा टीस्पून राई
  • चुटकीभर हींग
  • 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • 3 साबूत लाल मिर्च
  • नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: तुरई मसाला विधि:
  • कड़ाही में पानी गरम करके आम के टुकड़े और हल्दी पाउडर डालकर आम के नरम होने तक पकाएं.
  • गुड़ डालकर उसके अच्छी तरह घुलने तक पकाएं.
  • हरी मिर्च, नमक, चावल का आटा और आधा कप पानी डालकर 4-5 मिनट तक पकाएं.
  • आंच से उतारकर एक तरफ़ रखें.
  • एक अन्य पैन में 2 टीस्पून तेल गरम करके राई, हींग और साबूत लाल मिर्च का छौंक लगाएं.
  • उड़द दाल और करीपत्ते डालकर दाल के सुनहरा होने तक भून लें.
  • आंच से उतारकर मैंगोंवाले मिश्रण में मिलाए.
  • परांठे के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: कैरी गुंदा

Share this article