Close

Big Boss 14: अली गोनी भड़के जैस्मिन भसीन पर, दी दोस्ती तोड़ने की धमकी, झगड़े की वजह थी निक्की तंबोली! (Aly Goni Threatens To Break His Friendship With Jasmin Bhasin)

बिग बॉस में कब और किस तरह रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं कहा नहीं जा सकता. कोई सोच भी नहीं सकता था अली गोनी जिस जैस्मिन भसीन के लिए ना सिर्फ़ घर के अंदर आए बल्कि उसे विनर बनाने के लिए अपनी क़ुर्बानी देकर घर से बाहर भी चले गए थे वही अली अब जैस्मिन संग अपना रिश्ता तोड़ने की बात करेंगे.
दरअसल ये पूरा मामला कैपटेंसी टास्क से शुरू हुआ था जहां डक पार्क टास्क के दौरान कश्मीरा शाह, राखी सावंत और अर्शी खान ने स्ट्रैटेजी बनाई कि वो निक्की तंबोली को कॉर्नर करेंगे और ऐसा हुआ भी, रूबीना टास्क की संचालक थीं और वो निक्की को सपोर्ट कर रही थीं, काफ़ी छीना-झपटी के बाद रूबीना ने राखी को विनर घोषित कर दिया. इस बीच निक्की कैमरे में यह कहती सुनीं गईं कि बिग बॉस मुझे इन गंद लोगों के साथ क्यों टास्क दिया.
टास्क के बाद अर्शी ने राखी को कहा कि निक्की ने कहा था मेरा अगर राखी से मुक़ाबला होता और मैं अपना पूरा ज़ोर लगाती तो राखी मेरे बल के सामने टिक ही नहीं पाती, तभी जैस्मिन भी वहां पहुंच जाती हैं और राखी से बोलती हैं कि निक्की ने ऐसा कुछ नहीं कहा. अर्शी कहती हैं कि जैस्मिन तुम वहां नहीं थीं तो जैस्मिन कहती हैं कि निक्की मेरी बग़ल में ही थी और अर्शी झूठ बोल रही है.

Jasmin Bhasin

राखी निक्की से जाकर पूछती हैं तो निक्की से उनकी बहस हो जाती है. इस बात को लेकर अली ने जैस्मिन को कहा कि बेवजह निक्की की साइड क्यों ले रही हो जबकि तुमको पता है शो में उसने तुम्हारी बुराई ही की है. जैस्मिन ने कहा कि मैं सिर्फ़ ग़लतफ़हमी दूर कर रही थी, जिस पर अली उनको ताना भी देते हैं कि तुम अच्छा गेम खेल रही हो.

Aly Goni and Jasmin Bhasin

अली ने कहा कि निक्की के कारण तुम कश्मीरा, राखी और अर्शी से बुराई मोल ले रही हो जबकि वो तीनों तुमको पसंद करती हैं जबकि निक्की तो डबल ढोलकी है. ये बात इतनी बढ़ जाती है कि अली भड़क कर जैस्मिन को कहते हैं कि तेरे मेरी दोस्ती अब इस शो में नहीं रहेगी, ये दोस्ती अब घर के बाहर. जैस्मिन पूछतीं हैं कि दोस्ती तोड़नेवाली क्या बात है इसमें जिसपर अली कहते हैं कि तुम अपने गेम पर फ़ोकस करो, दूसरों के मामले में बेवजह पड़ने की ज़रूरत ही नहीं. अली ने कहा कि तेरा ये गेम मुझे पसंद नहीं आ रहा.

Aly Goni

फैंस के लिए यह बड़ी बात है क्योंकि अली और जैस्मिन तीन सालों से साथ हैं और दोनों के बीच प्यार भी है, ऐसे में अली का ऐसा कहना शॉकिंग है!

photo courtesy Instagram

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की फोटोज़, तारीफ करते हुए फैंस ने कह डाला “काइली जेनर” (Shweta Tiwari’s Daughter Palak Tiwari Shares Photos In Bodycon Dress, Fans Call Her “Kylie Jenner”)

Share this article