बिग बॉस में कब और किस तरह रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं कहा नहीं जा सकता. कोई सोच भी नहीं सकता था अली गोनी जिस जैस्मिन भसीन के लिए ना सिर्फ़ घर के अंदर आए बल्कि उसे विनर बनाने के लिए अपनी क़ुर्बानी देकर घर से बाहर भी चले गए थे वही अली अब जैस्मिन संग अपना रिश्ता तोड़ने की बात करेंगे.
दरअसल ये पूरा मामला कैपटेंसी टास्क से शुरू हुआ था जहां डक पार्क टास्क के दौरान कश्मीरा शाह, राखी सावंत और अर्शी खान ने स्ट्रैटेजी बनाई कि वो निक्की तंबोली को कॉर्नर करेंगे और ऐसा हुआ भी, रूबीना टास्क की संचालक थीं और वो निक्की को सपोर्ट कर रही थीं, काफ़ी छीना-झपटी के बाद रूबीना ने राखी को विनर घोषित कर दिया. इस बीच निक्की कैमरे में यह कहती सुनीं गईं कि बिग बॉस मुझे इन गंद लोगों के साथ क्यों टास्क दिया.
टास्क के बाद अर्शी ने राखी को कहा कि निक्की ने कहा था मेरा अगर राखी से मुक़ाबला होता और मैं अपना पूरा ज़ोर लगाती तो राखी मेरे बल के सामने टिक ही नहीं पाती, तभी जैस्मिन भी वहां पहुंच जाती हैं और राखी से बोलती हैं कि निक्की ने ऐसा कुछ नहीं कहा. अर्शी कहती हैं कि जैस्मिन तुम वहां नहीं थीं तो जैस्मिन कहती हैं कि निक्की मेरी बग़ल में ही थी और अर्शी झूठ बोल रही है.
राखी निक्की से जाकर पूछती हैं तो निक्की से उनकी बहस हो जाती है. इस बात को लेकर अली ने जैस्मिन को कहा कि बेवजह निक्की की साइड क्यों ले रही हो जबकि तुमको पता है शो में उसने तुम्हारी बुराई ही की है. जैस्मिन ने कहा कि मैं सिर्फ़ ग़लतफ़हमी दूर कर रही थी, जिस पर अली उनको ताना भी देते हैं कि तुम अच्छा गेम खेल रही हो.
अली ने कहा कि निक्की के कारण तुम कश्मीरा, राखी और अर्शी से बुराई मोल ले रही हो जबकि वो तीनों तुमको पसंद करती हैं जबकि निक्की तो डबल ढोलकी है. ये बात इतनी बढ़ जाती है कि अली भड़क कर जैस्मिन को कहते हैं कि तेरे मेरी दोस्ती अब इस शो में नहीं रहेगी, ये दोस्ती अब घर के बाहर. जैस्मिन पूछतीं हैं कि दोस्ती तोड़नेवाली क्या बात है इसमें जिसपर अली कहते हैं कि तुम अपने गेम पर फ़ोकस करो, दूसरों के मामले में बेवजह पड़ने की ज़रूरत ही नहीं. अली ने कहा कि तेरा ये गेम मुझे पसंद नहीं आ रहा.
फैंस के लिए यह बड़ी बात है क्योंकि अली और जैस्मिन तीन सालों से साथ हैं और दोनों के बीच प्यार भी है, ऐसे में अली का ऐसा कहना शॉकिंग है!
photo courtesy Instagram