Close

विराट-अनुष्का से लेकर रणवीर-दीपिका तक- एक्टिंग करते-करते एक-दूसरे को दिल दे बैठे ये सेलेब्स (Virat-Anushka To Raveer-Deepika: These Celebrity Couples Met At Shooting and Finally Got Married)

प्यार एक ऐसा एहसास है, जो कभी भी, कहीं भी और किसी से सकता है. ऐसा ही कुछ हमारे बॉलीवुड सेलेब्स के हुआ, जब उन्हें शूटिंग के दौरान एक्टिंग करते-करते अपने को स्टार से प्यार हो गया. इस लिस्ट में शामिल होने वाले सेलेब्स हैं- रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, अजय- देवगन-काजोल  आदि. इनके अलावा और भी स्टार्स  हैं, जिनसे काम के दौरान अपने सहयोगी कलाकार से प्यार हो गया. आज हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं-

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

.

Raveer-Deepika

बॉलीवुड के सबसे क्यूट और लवेबल कपल में से एक रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण उन कपल्स में से एक है, जो शूटिंग के दौरान एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे. शादी के 2 साल बाद भी उनके बीच कमाल की केमेस्ट्री दिखाई देती है. दरअसल, रणवीर को पहली ही नज़र में दीपिका से प्यार हो गया था. जब दोनों मकाउ में पहलीबार ज़ी सिने अवॉर्ड में मिले थे. लेकिन उनका प्यार परवान चढ़ा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट पर.

Raveer-Deepika

फिल्म की शूटिंग के दौरान रणवीर और दीपिका धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आने लगे. इस फिल्म का गाना "अंग लगा दे" की शूटिंग के समय तक तो दोनों के बीच प्यार के बीज पनपने लगे थे और दोनों रिलेशनशिप में आ गए.

Raveer-Deepika

6 साल तक डेट करने के बाद रणवीर और दीपिका ने नवंबर 2018 में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने घरवालों की रज़ामंदी से शादी कर ली.

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

Virat-Anushka

विराट और  अनुष्का की लवस्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. दोनों की लवस्टोरी भी शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. विराट और अनुष्का की पहली मुलाक़ात 2013 में एक शैम्पू के सिलसिले में हुई थी. फिर दोनों ने साथ शूट किया. जब उनकी मुलाकात हुई थी तब तक दोनों भी अपनी फील्ड में काफी सफल हो चुके थे. एड की शूटिंग खत्म दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं. विराट-अनुष्का को युवराज सिंह-हेजल कीच की शादी में, जहीर खान-सागरिगा घटगे की रिसेप्शन पार्टी और कई जगहों पर साथ-साथ देखा गया.

Virat-Anushka

विराट आउट ऑफ़ फॉर्म होने लगे, जिसकी वजह से  उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उसका असर उनके रिश्ते पर पड़ने लगा. और उनके रिश्ते में उनके रिश्ते में दरार आ गई. 2016 में विराट कोहली ने सोशल मीडिया एक फोटो शेयर करते कैप्शन में 'Heartbroken' लिखा था. लेकिन बाद में विराट इसे डिलीट कर दिया.

Virat-Anushka

कुछ समय बाद दोनों के बीच दूरियां कम हुई और एक बार फिर दोनों साथ आए. कई इवेंट्स पर दोनों साथ देखे गए. बाद विराट और अनुष्का ने शादी कर ली.

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

Akshay Kumar-Twinkle Khanna

बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की मुलाकात जब ट्विंकल खन्ना हुई, तब तक अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके थे और ट्विंकल की पहली फिल्म "बरसात" रिलीज़ हो रही थी. दोनों की पहली मुलाक़ात फिल्मफेयर मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान मुंबई में हुई थी. शूट के दौरान ट्विंकल अक्षय को अच्छी लगी.

Akshay Kumar-Twinkle Khanna

उसके बाद अक्षय और ट्विंकल पहली बार 'इंटरनेशल खिलाड़ी' फिल्म में एक साथ आए थे.

Akshay Kumar-Twinkle Khanna

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. बाद में दोनों ने शादी कर ली.

बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर

Bipasha Basu-Karan Singh Grover

बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर  मुलाकात 2015 में हॉरर फिल्म अलोन के दौरान हुई थी. इससे पहले ही बिपाशा बसु का जॉन अब्राहम के साथ ब्रेकअप हुआ था. जॉन से ब्रेकअप के बाद बिपाशा बसु का अफेयर  करण सिंह ग्रोवर के साथ शुरू हुआ और फिल्म अलोन में दोनों ने लव मेकिंग सीन्स दिए.

Bipasha Basu-Karan Singh Grover

फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी दोनों अक्सर कई बार साथ समय बिताते देखे गए. इस दौरान करीब आ गए.

Bipasha Basu-Karan Singh Grover

कुछ समय तक डेटिंग के बाद इन्होंने भी शादी कर ली थी.

अजय देवगन-काजोल

Ajay Devgan-Kajol

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और काजोल की मुलाक़ात फिल्म 'हलचल' की शूटिंग के दौरान हुई थी. शूटिंग के दौरान अजय एक कोने  में बैठे रहते थे, सीन्स शूट करते और फिर चुपचाप कोने में जाकर बैठ जाते.

Ajay Devgan-Kajol

धीरे-धीरे उनकी जान-पहचान बढ़ने लगी और प्यार परवान चढ़ने लगा. लगभग 4 चार साल की डेटिंग के बाद अजय और काजोल ने शादी कर ली.

और भी पढ़ें: कोरियोग्राफर पुनीत पाठक-निधि मुनि सिंह के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज, कपल ने किया रोमांटिक गाने पर डांस (Videos And Photos Of Punit Pathak- Nidhi Moony Singh’s Reception, Performance By The Couple)

Share this article