एक्ट्रेस नफीसा अली ने गोवा के अरम्बोल गांव में एक कॉन्सर्ट में लकी अली द्वारा गाए गए सांग "ओ सनम. .." की शार्ट क्लिप शेयर की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अगर आप लकी अली के फैन हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक अच्छी है. शनिवार को सिंगर लकी अली ने गोवा में एक कॉन्सर्ट में ओ सनम गाने पर परफॉर्म किया. दिलचस्प बात यह है कि इस कॉन्सर्ट के लिए लकी अली ने कोई तैयारी नहीं की थी. बिना किसी तैयारी वाले इस कॉन्सर्ट के वीडियो नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में लकी अली को गाते देखकर उनके फैंस और फॉलोवर्स के चेहरे पर ख़ुशी झलक रही थी.
लकी अली के इस वीडियो पर फैंस और फॉलोवर्स जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं, जिसे निशा अली ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस वीडियो में लकी अली कैजुअल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. 62 वर्षीय लकी भीड़ के बीच में बैठे हुए "ओ सनम" की धुन को गिटार बजाते हुए गाना गा रहे हैं. चंद मिनटों में वहां पर लकी अली के गानों को सुनने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. लकी अली की परफॉर्मन्स ने फैंस का दिल जीत लिया. भीड़ में मौजूद बहुत लोगों ने लकी अली के इस गाने का वीडियो बनाया.
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स ने नफीसा अली द्वारा की गई इस पोस्ट पर सिंगर लकी अली ने की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, " ओ लकी, आप कितना अच्छा गाते हैं. सीधा दिल से.
एक अन्य यूजर ने लिखा है- यहां पर मौजूद ऑडियंस कितनी लकी हैं, जिन्हें आपके इस तरह के इंटिमेट परफॉरमेंस का मौका मिला.
एक समय था लकी अली का नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर में आता था. उन्हें "गोरी तेरी आँखें कहे", "तेरे मेरे साथ जो होता है", "एक पल का जीना" जैसे पॉपुलर गाने गाए हैं. लकी ने पहले सिंगर थे, फिर फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने घोड़े भी पाले और खेती की. अपने इस कॉन्सर्ट से एक बार लकी संगीत की दुनिया में लौट आए. उनके यह गाना 'ओ सनम' को एमटीवी चार्ट में 60 हफ्तों तक टॉप में लिस्ट शामिल था.