'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री शिरीन सेवानी शादी के बंधन में बंध गई हैं. कोरोना काल में शिरीन सेवानी ने बाॅयफ्रेंड उदयन सचान के संग कोर्ट में शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स शेयर करके अपनी शादी की खबर दी है. देखिए उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में जसमीत का किरदार निभाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री शिरीन सेवानी ने अपने बॉयफ्रेंड उदयन सचान के साथ शादी कर ली है. बता दें कि शिरीन सेवानी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के अलावा 'नागिन 2', 'कवच 2' जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ में भी काम किया है. शिरीन सेवानी अब शादी के बंधन में बंध गई हैं. कोरोना काल के चलते अभिनेत्री ने कोर्ट मैरिज की है. शिरीन सेवानी ने एक इंटरव्यू में बताया, "मुझे पता है कि यह थोड़ा दुखद है कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने सिर्फ कोर्ट मैरिज की है, लेकिन हम स्थिति के सही होने पर एक बार अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ शादी का सेलिब्रेशन जरूर करेंगे. अभी मैं बहुत खुश हूं, हम दोनों अपने जीवन को एक साथ शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं."
शादियों का मौसम है इसलिए इन दिनों कई सेलिब्रिटीज़ ने शादी की है और कई जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अभिनेत्री शिरीन सेवानी और उनके पति उदयन सचान को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
आपको अभिनेत्री शिरीन सेवानी और उदयन सचान की शादी की तस्वीरें कैसी लगीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं.