Link Copied
एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- गर्ल्स गैंग (Exclusive Bunai Designs- girls gang)
चेरी गार्डन
सामग्रीः 300 ग्राम ब्लू रंग का ऊन, 25-25 ग्राम गहरा गुलाबी व हरा ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः ब्लू रंग से 80-80 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 10 इंच सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब चित्रानुसार गुलाबी, हरे व ब्लू रंग से 1-1 उल्टी धारी बुनें. आगे के भाग में गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब बीचोंबीच एक चेरी, 2 ब्लू से सी., 2 गुलाबी से उ., एक और चेरी, शेष फं. ब्लू से सादे ही बुनें. इसी तरह बुनते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
प्रिंसेस लुक
सामग्रीः 200 ग्राम स्काई ब्लू रंग का ऊन, 25-25 ग्राम हरा, क्रीम और पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 90 फं. स्काई ब्लू रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए चित्रानुसार सभी रंगों की बर्फी बुनें. 14 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 2 इंच और बुनने के बाद गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः 90 फं. डालकर स्काई ब्लू रंग से बॉर्डर बुनें. फिर स्काई ब्लू से ही सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं और डबलपट्टी बुन लें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. 7 इंच बुनने के सभी रंगों की बर्फी बुनते हुए 17 इंच लंबा बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों किनारों पर 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
डिज़ाइनर लुक
सामग्रीः 300 ग्राम ग्रे रंग का ऊन, 25-25 ग्राम बैंगनी, मेहंदी, पिंक और मस्टर्ड ऊन, सलाइयां.
विधिः पीछे का भागः 90 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 15 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 7 इंच और बुनें.
आगे का भागः 90 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब चित्रानुसार 2-2 रंगों की बेलें बुनें. मुड्ढे व वी आकार में गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले व मुड्ढे के फं. उठाएं. पट्टियां बुन लें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.