टीवी की हॉट एंड सेक्सी नागिन 4 एक्ट्रेस आए दिन किसी-न-किसी वजह सोशल मीडिया की हैडलाइन बनी रहती हैं. कभी अपनी एक्टिंग तो कभी हॉट और सेक्सी फोटोज़ के कारण. निया शर्मा गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. इस बार भी निया ने बीच पर पिंक मोनोकिनी पहने हुए बोल्ड अवतार में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आइये, एक नज़र डालते हैं निया शर्मा की हॉट एंड सेक्सी फोटोज़ पर.
इन तस्वीरों में निया पिंक मोनोकिनी पहने हुए बीच पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.
पिंक बिकनी में निया शर्मा का इतना हॉट लुक देखकर फैंस के होश खो गए.
अपने ग्लैमरस लुक और बिंदास अंदाज़ के कारण निया शर्मा हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं.
निया शर्मा का अपकमिंग प्रोजेक्ट जमाई राजा 2.0 है, जिसमें वे रवि दुबे के साथ नज़र आएगी. इसमें दर्शकों को रवि दुबे और निया शर्मा के बीच हॉट सीन्स नज़र आएंगे.
निया शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत काली से की थी. लेकिन लोकप्रियता "एक हज़ारों में मेरी बहना है" और "जमाई राजा" से मिली.
निया ने नागिन-4 में भाग लिया था.
वे खतरों के खिलाडी- सीजन 8 में भी नज़र आ चुकी हैं.
बीच पर पिंक मोनोकिनी पहने हुए बोल्ड अवतार में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फैंस उनके इस बोल्ड अवतारपर जमकर कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं.
निआ शर्मा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे बीच पर वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं.