आपका पसंदीदा फल आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बता सकता है. यकीन न हो तो खुद जान लीजिए. फ्रूट स्ट्रोलॉजी द्वारा आप अपनी और दूसरों की पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं, आपको सिर्फ उस व्यक्ति के पसंदीदा फल के बारे में मालूम होना चाहिए. तो चलिए, अपने पसंदीदा फल से अपनी पर्सनैलिटी के बारे में जान लीजिए.
यदि आपको आम पसंद है
आम पसंद करने वाले लोग सुलझे हुए और उसूलों के पक्के होते हैं. ये अपने सिद्धांत खुद बनाते हैं. इतना ही नहीं, अपने सिद्धांतों का सही तरीके से पालन भी करते हैं. ये किसी भी हालात में खुश रहना जानते हैं और किसी भी तरह का चैलेंज लेने से घबराते नहीं हैं.
यदि आपको अंगूर पसंद हैं
यदि आपको अंगूर बेहद पसंद है तो आप विनम्र और अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति हैं. आप हर परिस्थिति को एंजॉय करते हैं. लोगों में आपकी इमेज एक फुर्तिले व्यक्ति की है. आपको अच्छे कपड़े पहनने का शौक है. आप ऐसे व्यक्ति से दोस्ती करना पसंद करते हैं जो ज़िंदगी की सारी खुशियां आपके साथ शेयर करे.
यदि आपको सेब पसंद है
यदि आपको सेब पसंद है तो इससे पता चलता है कि आप खर्चीले, स्पष्टवादी और मौजी व्यक्ति हैं. आपके अंदर एक अच्छे टीम लीडर की क्षमता है, क्योंकि आप में ऑर्गनाइजेशनल क्वालिटी है. आप घूमना और लॉन्ग ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं. आपकी खूबियां दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं.
यदि आपको नाशपाती पसंद है
नाशपाती पसंद करने वाले व्यक्ति जो भी योजना तय करते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं. ये दोस्त बनाने में माहिर होते हैं, पर अपनी दोस्ती बरकरार रखना इनके लिए आसान नहीं होता है. ये कोई भी मुश्किल काम बड़े उत्साह के साथ करते हैं. ये वाद-विवाद मेें भी माहिर होते हैैं.
यदि आपको संतरा पसंद है
संतरे को अन्य फलों की अपेक्षा अधिक चाव से खाने वाले लोगों में सहनशक्ति अधिक होती है. ये कोई भी काम धीरे-धीरे करना पसंद करते हैं, लेकिन उसे सही तरीके से पूरा कर के छोडते हैं. संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति शर्मीले होते हैं और भरोसेमंद भी होते हैं. ये अपने लिए सही पार्टनर चुनने में बहुत समय लेते हैं.
यह भी पढ़ें: नाखून से जानिए व्यक्ति का स्वभाव (What Your Nail Shape Reveal About Your Personality)
यदि आपको सीताफल पसंद है
सीताफल पसंद करने वाले व्यक्ति नरम स्वभाव के होते हैं. ये शांतिप्रिय जीवन जीना पसंद करते हैं. इनके लिए इनका लक्ष्य काफी मायने रखता है और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं. इसके बावज़ूद इन्हेें कभी-कभी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. ये ऐसे पाटर्नर की तलाश मेें रहते हैं जो इंटेलिजेेंट हो.
यदि आपको नारियल पसंद है
नारियल पसंद करने वाले व्यक्ति संजीदा और सोच-विचारकर काम करने वाले होते हैं. इन्हें हमेशा किसी न किसी की कंपनी चाहिए होती है. ये सख्त, समझदार, हाज़िर जवाब और चतुर प्रवृत्ति के होते हैं. अपने काम के प्रति योजना बनाने में हमेशा निपुण होते हैं.
यदि आपको चेरी पसंद है
चेरी का फल पसंद करने वाले व्यक्ति उन लोगों की श्रेणी में आते हैं जिनके लिए ज़िंदगी आसान नहीं होती. इनकी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, खासकर काम को लेकर. ये बहुत इमानदार और भरोसेमंद पार्टनर होते हैं, पर इनके लिए अपनी भावनाएं किसी के सामनेे जाहिर करना आसान नहीं होता. ऐसे लोग घर पर रहना पसंद करते हैं और इनके लिए इनकी फॅमिली ही सबकुछ होती है.
यदि आपको अनन्नास पसंद है
अनन्नास को पसंद करने वाले व्यक्ति तुरंत निर्णय लेने में विश्वास रखते हैं. ये बहादुर और आत्मनिर्भर होते हैं. ये किसी के साथ जब भी कोई डील करते हैं, तो उसे पूरे इमानदारी के साथ पूरा करते हैं. लेकिन ये किसी से जल्दी घुल-मिल नहीं पाते हैैं.
यदि आपको पपीता पसंद है
पपीता पसंद करने वाले व्यक्ति उदार और मजाकिया किस्म के होते हैं, जिसकी वजह से ये अपने दोस्तों के बीच काफी फेमस होते हैं. ये कोई भी काम सही समय और सही जगह पर करना पसंद करते हैं, खासकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में. इन्हें लोगों से मिलना और सैर करना अच्छा लगता है.
यदि आपको पीच पसंद है
यदि आपको पीच पसंद है, तो आप महत्वाकांक्षी और मिलनसार व्यक्ति हैं. आप लाइफ को पूरी तरह एंजॉय करते हैं. आप में एक अच्छे दोस्त बनने का भी गुण है. लोग आपको ऐक्टिव, इंडिपेंडेंट और बोल्ड पर्सनैलिटी वाले व्यक्ति मानते हैं. आप रोमांटिक भी हैं और एक आदर्श व्यक्ति भी. आप भावुक और विश्वास योग्य व्यक्ति हैं.