टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हैंडसम एक्टर शहीर शेख ने तब लाखों दिलों को तोड़ दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की. फीमेल फैंस के दिलों पर राज करनेवाले शहीर शेख ने हाल ही में अपनी लवलेडी रुचिका कपूर से पिछले सप्ताह कोर्ट मैरिज कर ली है.यूं अचानक कोर्ट मैरिज करके शहीर शेख और रुचिका कपूर ने सबको हैरत में डाल दिया है. यहां तक कि सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी हैं. उनके एक फैन क्लब ने शहीर शेख और रुचिका कपूर की कोर्ट मैरिज के अनसीन फोटोज और वीडियोज़ शेयर किया हैं.
शेयर किए गए वीडियो में "नव्या" एक्टर शहीर शेख रुचिका को क़ानूनी पर अपनी पत्नी स्वीकार करते हुए दिखाई दे हैं. उनके आसपास खड़े हुए लोग, जो इस सेरेमनी में शामिल हुए हैं काफी खुश रहे हैं.
कोर्ट मैरिज के दौरान रुचिका ने ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीँ शहीर ने वाइट कलर का कुरता पहना हुआ था.
न्यूली मैरिड कपल कमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहा था.
इन तस्वीरों में शहीर मैरिज सर्टिफिकेट पर दस्तखत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप "aww." कहे बिना नहीं रह पाएंगे.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार शहीर और रुचिका कपूर की मुलाकात एक्ट्रेस कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सेट हुई थी, जिसने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाई थी. एक-डेढ़ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अपने रिश्ते को शादी के लेवल तक ले गए. ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि COVID-19 का संक्रमण ख़त्म होने शहीर और रुचिका पारंपरिक तरीके शादी करेंगे.
पिछले महीने, टीवी शो "कुछ रंग प्यार के ऐसे भी" के एक्टर शहीर ने सोशल मीडिया पर रुचिका के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशल घोषित किया था. तस्वीर शेयर करते हुए शहीर ने कैप्शन लिखा, “यहां पर आप सभी जाते हैं. सब तस्वीरों के बाद, आप सभी का समय बचाने के बारे में सोचा…”
शादी की सभी क़ानूनी कार्रवाई करने के बाद शहीर शेख और रुचिका कपूर दोनों ही काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शहीर शेख आखिरी बार " ये रिश्ते हैं प्यार के" में रिया शर्मा के अपोज़िट नज़र आए थे. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला यह शो डेढ़ साल तक चला और काफी सफल भी रहा. इस शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.