- आधा किलो खजूर(बीज निकाले हुए)
- 250 ग्राम काजू, बादाम, पिस्ता और अखरोट (सभी कटे हुए)
- 12 अंजीर(कटे हुए)
- 3 टेबलस्पून देसी घी
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- कड़ाही में 1 टेबलस्पून घी गरम करके काजू, बादाम, पिस्ता और अखरोट को क्रिस्पी होने तक भून लें.
- इसमें थोड़ा और घी डालकर अंजीर और खजूर डालकर 2 मिनट तक भून लें.
- भुने हुए काजू-बादाम -पिस्ता-अखरोट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 2 मिनट तक भूनकर इलायची पाउडर मिलाएं और आंच बंद कर दें.
- थोड़ा ठंडा होने पर चिकनाई लगे हाथों से लड्डू बनाएं.
Link Copied