- खाने वाला पेठा 3 पीस (कद्दूकस किया हुआ)
- 150 ग्राम सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 2-3 बूंदें पान एसेंस
- चुटकीभर ग्रीन फूड कलर
- 2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
- 50-50 ग्राम भुना हुआ खोआ और गुलकंद
- थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ नारियल (लपेटने के लिए)
- कद्दूकस किए हुए पेठे में मिल्क पाउडर, पान एसेंस, कद्दूकस किया हुआ नारियल और ग्रीन कलर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- स्टफिंग बनाने के लिए खोआ और गुलकंद मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों से पानवाला मिश्रण हथेली पर फैलाएं और बीच में थोड़ा-सा खोआ-गुलकंद वाली स्टफिंग रखकर लड्डू बनाएं.
- कदूकस किए नारियल में लपेटकर सर्व करें.
Link Copied