- 300 ग्राम खजूर (बीज निकालकर छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
- 1 कप सफेद तिल (इसमें से 1/4 कप तिल लपेटने के लिए रखें, बाकी अलग रखें)
- आधा कप काजू (भुने हुए)
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- 2 टेबलस्पून देसी घी
- पैन में तिल को धीमे आंच पर खुशबू आने तक भून लें.
- 3/4 कप सफ़ेद को मिक्सर में पीस लें. पैन में घी गरम करके खजूर के टुकड़ों को भून लें.
- ठंडा होने पर पीस लें.
- इस पेस्ट में थोड़ा-थोड़ा करके पिसा हुआ तिल मिलाकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- काजू और इलायची पाउडर मिलाकर दोबारा गूंधें.
- चिकनाई लगे लगे हाथों से मीडियम साइज के लड्डू बनाएं.
- बचे हुए सफ़ेद तिल में अच्छी तरह रोल करके एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें.
Link Copied