Close

मालदीव वेकेशन के दौरान पिंक बिकिनी में हिना खान से बरपाया कहर, देखें एक्ट्रेस की हॉट फोटोज़ (Hina Khan Looks Stunning in Pink Bikini During Maldives Vacation, See Her Hot Photos)

टेलीविज़न से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी हॉटनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इतना ही नहीं उनके स्टाइल और लुक के लाखों लोग कायल भी हैं. अपने बिज़ी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर हिना खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और परिवार के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. मालदीव में रहते हुए भी हिना लगातार अपनी वेकेशन की फोटोज़ और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इसी कड़ी में हिना ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पिंक बिकिनी में नज़र आ रही हैं. पिंक बिकिनी में कहर बरपा रही हिना समंदर किनारे पोज़ देती हुई भी दिखाई दे रही हैं.

पिंक बिकिनी में हिना की यह लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. उनके फैंस इस तस्वीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अपने होटल के स्विमिंग पूल पर खड़े होकर समंदर के खूबसूरत नज़ारे का बिकिनी में दीदार करती हिना का हॉट लुक और स्टाइल देखने लायक है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि फोटो शेयर किए जाने के कुछ ही समय बाद लाखों फैंस इसे लाइक कर चुके हैं.

Hina Khan
पिंक बिकिनी में हिना खान

इससे पहले जब हिना बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और परिवार के साथ वेकेशन पर निकली थीं, तब भी उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, फिर मालदीव पहुंचकर हिना ने अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया था.

Hina Khan
मस्ती के मूड़ में हिना

दरअसल, हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उधर, उनके फैंस भी हिना की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. यह भी पढ़ें: हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और फैमिली के साथ मालदीव में मना रही हैं वेकेशन, फोटोज़ हुई वायरल (TV Actress Hina Khan Maldives Holiday, Shares Pictures With Parents And Boyfriend Rocky Jaiswal)

Hina Khan
हिना की खूबसूरत तस्वीर

हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में 'बिग बॉस-14' में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बतौर सीनियर मेंबर बनकर पहुंची थीं, जबकि उससे पहले 'कसौटी जिंदगी की सीज़न 2' में दर्शक उन्हें कोमोलिका के किरदार में देख चुके हैं. इसी साल हिना की 'डैमेज्ड 2' नाम की वेब सीरीज़ भी रिलीज़ हुई थी और टीवी के फेमस शो 'नागिन' के सीज़न 4 में भी उन्हें नागेश्वरी के किरदार में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: निया शर्मा और रवि दुबे की बीच पर बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल, फैन्स ने कहा आग लग चुकी है! (Nia Sharma And Ravi Dubey Bold Pictures On Beach Goes Viral On Social Media)

Hina Khan
मालदीव वेकेशन पर हिना

गौरतलब है कि हिना खान ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से किया था और इसी सीरियल से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता भी मिली और वह दर्शकों के लिए टीवी की सबसे फेवरेट बहू बन गईं. टीवी एक्ट्रेसेस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिना खान फिल्म 'हैक्ड' में भी काम कर चुकी हैं.

Share this article