पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी के फोटोज और वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे थे और अब मुंबई में आयोजित उनके रिसेप्शन के फोटोज और वीडियोज धूम मचा रहे हैं. रिसेप्शन में पिता उदित और पुत्र आदित्य ने जमकर डांस किया। उनके डांस परफॉरमेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं- आइए हम भी देखते है आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज-
कोरोना वायरस के चलते रिसेप्शन में केवल गिने-चुने लोगों को ही बुलाया था .
आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण और मम्मी ने दीपा नारायण ने शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म दिल वाले दुल्हनिया के पॉप्युलर सॉन्ग मेहंदी लगाकर रखना, डोली रखना... पर शानदार परफॉर्म किया.
अपने रिसेप्शन में आदित्य नारायण ने श्वेता के साथ सलमान खान के गाने 'तेरे घर आया' पर शानदार परफॉर्म किया.
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के रिसेप्शन पर कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ आई थी. रिसेप्शन में भारती काफी मस्ती के मदद में दिखाई दे रही थी. भारती ने अपने फ्रैंड्स और फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई
बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन रखा था, जिसमें गोविंदा और उन की फैमिली, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शामिल हुए.
video courtesy: Viral Bhayani