Close

पेरिस में मल्लिका शेरावत पर हमला (Mallika Sherawat tear-gassed, beaten up in Paris apartment)

Mallika Sherawat मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) पर पेरिस में उनके फ्लैट में तीन नकाबपोशों ने आंसू गैस छोड़ी और उनके साथ मारपीट की. ख़बर है कि रात के साढ़े नौ बजे के आसपास ये घटना हुई है, मल्लिका उस समय अपने दोस्त के साथ थीं. हमले की पूरी जानकारी फ्रांस के अखबार में छपी है. इस हमले में मल्लिका को हल्की चोटें आई हैं. हमलावर वहां से भाग निकले, लेकिन मल्लिका ने इमर्जेंसी सर्विस को फोन पर इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हमले का मकसद क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है, क्योंकि कोई भी चीज मौक़े से चुराई नहीं गई है. वैसे ये पहला मामला नहीं है, एक महीने पहले ही टीवी स्टार किम कर्दाशियां को भी बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया गया था.    

Share this article