Close

आदित्य नारायण श्वेता संग बंधे शादी के बंधन में, देखें बारात से लेकर फेरों तक की एक्सक्लूसिव फोटोज़ (Aditya Narayan Ties the Knot with Shweta Agarwal, See First Photos from the Wedding Ceremony)

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के सिंगर-एंकर बेटे आदित्य नारायण ने आखिरकार गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे ले लिए. जैसा कि पहले से ही बताया गया था कि दोनों की शादी किसी मंदिर में बिल्कुल सादगी से होगी तो आदित्य-श्वेता की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई. कोरोना की वजह से शादी में सिर्फ 50 करीबी लोगों को न्योता गया था, लेकिन फिर भी शादी में सब कुछ रॉयल लग रहा था.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal

अपने वेडिंग लुक में आदित्य और श्वेता किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे थे. फेरों के लिए दूल्हे आदित्य ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. माथे पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहने आदित्य दूल्हे के रूप में बेहद प्यारे लग रहे थे और शादी की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

Aditya Narayan
Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding

वहीं उनकी दुल्हन श्वेता ने भी आइवरी और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. साथ में हैवी जेवेलरी और परफेक्ट ब्राइडल मेकअप में श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस कलर कोऑर्डिनेटेड ब्राइडल ड्रेस में दूल्हा- दुल्हन ने मेड फ़ॉर ईच अदर लग रहे थे.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding

जयमाल की रस्म के दौरान आदित्य और श्वेता ने एक दूसरे को पिंक और क्रीम कलर के फूलों की माला पहनाई. शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. उनके फेरों की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding
Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding
Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding

इससे पहले आदित्य की बारात बहुत धूमधाम से निकली थी, जिसके फोटोज और वीडियोज़ भी इंटरनेट पर छाए रहे. बारात में पापा उदित नारायण और माँ दीपा नारायण जमकर नाचे और बैंड बजानेवाले पर खूब पैसे भी लुटाए.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding
Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding

इस मौके पर मां बेटे की नज़र उतारते हुए भी दिखीं. वहीं उदित नारायण से चेहरे से बेटे की शादी की खुशी टपकती दिखी.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding

वो पूरा समय बेटे के साथ ही बने रहे. बता दें कि उदित नारायण के घर 1 दिसंबर को दोहरी खुशी रही. उदित नारायण के जन्मदिन के दिन बेटे ने शादी रचाई और ये दोहरी खुशी उदित के चेहरे पर झलक भी रही थी.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding
Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding

शादी की एक खास बात ये भी रही कि शादी में आए मेहमानों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. इसके अलावा पूरी शादी की रस्मों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding

बता दें कि आदित्य की शादी भले ही सादगी से हुई हो, लेकिन मुम्बई के एक फाइव स्टार होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा. इस बात का खुलासा खुद उदित नारायण ने किया था.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal Wedding

उदित ने बताया था कि रिसेप्शन में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के सभी लोगों को इनवाइट किया गया है.




Share this article