कम पैसे में ज्यादा शॉपिंग करनी है, तो आपको शॉपिंग की सही ट्रिक्स सीखनी होंगी. हम आपको बता रहे हैं कम पैसे में ज्यादा शॉपिंग करने के 20+ स्मार्ट आइडियाज़. कम पैसे में ज्यादा शॉपिंग करके आप भी बन सकते हैं स्मार्ट शॉपर.
वेडिंग और फेस्टिवल के लिए ऐसे करें शॉपिंग
1) फेस्टिवल या वेडिंग के लिए आप यदि साड़ी पहननना चाहती हैं, तो अपने किसी हैवी ब्लाउज़ के साथ पहनने के लिए कोई प्लेन साड़ी ख़रीद लें. इसके साथ हैवी या ट्रेंडी एक्सेसरीज़ पहनकर आप अपनी प्लेन साड़ी को हैवी लुक दे सकती हैं.
2) स्मार्ट शॉपिंग के लिए मिक्स एंड मैच फॉर्मूला बेस्ट है, जैसे- आप यदि फेस्टिवल या वेडिंग के लिए महंगा आउटफिट नहीं ख़रीदना चाहतीं, लेकिन ट्रेंडी भी दिखना चाहती हैं, तो स़िर्फ एक लॉन्ग जैकेट ख़रीदें और उसे अपने पुराने लहंगे के साथ पहनें.
3) फेस्टिवल या वेडिंग के लिए आप अपनी पुरानी हैवी चोली को प्लेन स्कर्ट, साड़ी आदि के साथ पहन सकती हैं.
4) अपनी रेग्युलर जीन्स के साथ एथनिक कुर्ती, ट्यूनिक, कॉर्सेट, लॉन्ग जैकेट आदि पहनकर आप ट्रेंडी और न्यू लुक पा सकती हैं.
5) अपनी मां की पुरानी ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मॉडर्न डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनकर आप फेस्टिवल या वेडिंग में सबसे अलग और स्पेशल नज़र आ सकती हैं.
ये हैं कम पैसे में ज्यादा शॉपिंग करने के स्मार्ट आइडियाज़.
6) बजट फ्रेंडली शॉपिंग का सबसे ज़रूरी टिप यही है कि फिज़ूलख़र्च से बचें और वही चीज़ ख़रीदें जिसकी आपको वाकई ज़रूरत हो.
7) शॉपिंग के लिए घर से निकलने से पहले एक लिस्ट बनाएं, जिसमें उन सभी स्टाइलिश ड्रेसेस और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ को नोट करें, जो आपके
वॉर्डरोब और ऑफिस के लिए ज़रूरी हैं.
8) अच्छे ब्रांड की सेल लगी है, तो वहां से अच्छी फिटिंग वाली जीन्स, जैकेट, बेसिक शर्ट, ट्राउज़र, स्कर्ट आदि ज़रूर ख़रीदें.
9) वेडिंग या फेस्टिव सीज़न के लिए ज़रूरत से ज़्यादा महंगा आउटफिट ख़रीदना पैसे की बर्बादी है, थोड़ी-सी समझदारी से आप कम बजट में भी ट्रेंडी और गॉर्ज़ियस नज़र आ सकती हैं.
10) ऑनलाइट शॉपिंग करते समय उस चीज़ की कीमत अलग-अलग साइट्स पर चेक कर लें. हो सकता है, दूसरी साइट पर सेल, डिस्काउंट, कूपन आदि के चलते वही चीज़ आपको कम दाम में मिल जाए.
11) विंडो शॉपिंग के बहाने आप अलग-अलग स्टोर्स में जाकर डिस्काउंट या स्पेशल ऑफर के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं.
12) शॉपिंग करते समय क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की बजाय कैश पेमेंट करें, इससे आप बजट के बाहर शॉपिंग नहीं कर सकेंगी और फिज़ूलख़र्च से बच जाएंगी.
13) ऐसे आउटफिट्स ख़रीदने से बचें, जिन्हें बार-बार ड्राईक्लीन करवाना पड़े.
14) सेल में शॉपिंग करते समय मटेरियल, फैब्रिक और क्वालिटी से समझौता न करें. हर चीज़ अच्छी तरह देख-परखकर ही ख़रीदें.
15) ऐसे लोकल स्टोर्स जहां स्टाइलिश आउटफिट व एक्सेसरीज़ कम दाम में मिल जाते हैं, वहां से शॉपिंग करके आप अपने पैसे बचा सकती हैं.
कम पैसे में ऐसे खरीदें कैजुअल वेयर
16) जब भी आपके पसंदीदा ब्रांड की सेल लगे, तो कैजुअल वेयर के लिए हॉट पैंट, कार्गो, केप्री, स्कर्ट आदि बॉटम वेयर जरूर खरीद लें. इनके साथ आप कोई भी स्टाइलिश टॉप पहनकर न्यू लुक पा सकती हैं.
17) सेल में कम पैसे में डेनिम की शर्ट, जैकेट, शॉर्ट कुर्ती आदि खरीदकर आप उन्हें कई आउटफिट्स के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं.
18) प्लेन टीशर्ट, स्पेगेटी, शर्ट आदि खरीदकर उन्हें जैकेट, स्टोल या फिर ट्रेंडी नेकपीस के साथ पहनकर आप न्यू लुक पा सकती हैं.
19) सेल में बेल्ट, हेयर एक्सेसरीज़, नेकपीस, ईयररिंग, ट्रेंडी शूज़ आदि ज़रूर रखें. ये भी आपके मिक्स एंड मैच फॉर्मूले में बहुत काम आएंगे.
कम पैसे में ऐसे खरीदें ऑफिस वेयर
20) यदि आप सेल में शॉपिंग कर रही हैं और आपको फॉर्मल आउटफिट ख़रीदने हैं, तो व्हाइट, ब्लैक, बेज, पीच, पिंक आदि कलर की प्लेन शर्ट, ट्राउज़र और स्कर्ट ख़रीद सकती हैं. इन्हें आप मिक्स एंड मैच करके कई बार रिपीट कर सकती हैं.
21) इसी तरह आप ब्लैक, बेज, व्हाइट जैसे बेसिक कलर के ट्रेंडी कलर के बैग और शूज़ ख़रीदकर अपने फॉर्मल कलेक्शन को फैशनेबल बना सकती हैं.
22) ऑफिस में यदि इंडियन वेयर पहनती हैं, तो अलग-अलग कलर की प्लेन लेगिंग्स और कुर्ती को स्टोल, नेकपीस आदि के साथ मिक्स एंड मैच करके रोज़ाना न्यू लुक पाया जा सकता है.
23) इसी तरह ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू जैसे रेग्युलर कलर के कुछ ब्लाउज़ सिलवाकर उन्हें कई साड़ियों के साथ पहन सकती हैं.