‘ससुराल सिमर का’ फेम धीरज ने रचाई अपनी को-स्टार से शादी (Sasural Simar Ka Actor Dheeraj Dhoopar And Girlfriend Vinny Arora Are Now Married)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पॉप्युलर सीरियल ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) के एक्टर धीरज धूपर ने दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड विन्नी अरोड़ा से पंजाबी रीति-रिवाज में शादी रचा ली है. बता दें कि धीरज और विन्नी की मुलाक़ात 7 साल पहले सीरियल स्वर्ग के सेट पर हुई थी. फिर एक साथ काम करते हुए दोनों का इश्क पर परवान चढ़ा और 7 साल बाद आख़िरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अपनी शादी में नेवी ब्लू कलर की शेरवानी में धीरज जहां मिस्टर हैंडसम नज़र आ रहे थे, वहीं उनकी दुल्हनिया विन्नी लाल रंग के लहंगे में मिस ब्यूटीफुल नज़र आ रही थीं.