Close

मेरी पत्नी हैं पवित्रा पुनिया, 4 बार चीट कर चुकी हैं, पहले तलाक़ लें फिर जिससे मन करे इश्क़ लड़ाएं, बिज़नेसमैन का दावा! (BB14: Did Pavitra Punia Hide The Fact That She Is Married?)

बिग बॉस में एक के बाद एक ख़ुलासे हो रहे हैं और अब एविक्टेड सदस्य पवित्रा पुनिया को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. पिछले दिनों ही पवित्रा ने बिग बॉस में अपने एक्स मंगेतर सुमित माहेश्वरी को रोज़ मिस करने की बात कही थी और अपनी सगाई टूटने का कारण भी बताया था कि सुमित को कुछ शक और ग़लतफ़हमी हो गई थी इसलिए खुद पवित्रा ने सगाई तोड़ दी, लेकिन वो उन्हें रोज़ याद करती हैं और बेहद अकेला भी महसूस करती हैं.

Pavitra Punia

अब सुमित का बयान सामने आया है और उनका दावा है कि पवित्रा उनकी एक्स मंगेतर नहीं बल्कि उनकी पत्नी हैं और पवित्रा ने इस शादी को एक राज़ की तरह छुपाने को कहा यह. पवित्रा ने इससे पहले पारस छाबड़ा और प्रतीक सेहजपाल के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की थी और पारस ने भी पवित्रा पर आरोप लगाया था कि पवित्रा ने अपने पति को लेकर उसे धोखा दिया था, सुमित का कहना है कि पारस जिस पति की बात कर रहा था वो मैं ही हूं!

Pavitra Punia

सुमित ने कहा कि पवित्रा उन्हें चार बार धोखा दे चुकी हैं और बिग बॉस में एजाज़ के साथ बढ़ती नज़दीकियों पर भी उन्होंने कहा था कि पवित्रा पहले तलाक़ लें फिर इश्क़ लड़ाएं!

Pavitra Punia

इस ख़ुलासे के बाद यह खबर सुर्खियाँ बटोरने लगी और सब इस बात से हैरान हैं कि आख़िर पवित्रा ने कैसे अपनी शादीशुदा होने की बात छुपाई!

Pavitra Punia

यह भी पढ़ें: वाजिद खान की पत्नी ने साझा किया इंटरकास्ट मैरिज का दर्द, कहा- धर्म परिवर्तन का बनाया गया था दबाव ससुरालवाले अब भी करते हैं प्रताड़ित! (Wajid Khan’s Wife Accuses In-Laws Of Harassing Her To Convert To Islam)

Share this article