छोटे परदे के लोकप्रिय युगल पूजा बैनर्जी और कुणाल वर्मा 2 महीने पहले ही पेरेंट्स बने हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे का एक भव्य 'नामकरण संस्कार' किया. आइए देखते हैं उनके बेटे के नामकरण संस्कार' के इनसाइड फोटोज़ और वीडियोज़-
टीवी एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी और एक्टर कुणाल वर्मा 2 महीने पहले ही एक बेबी बॉय के पैरेंट्स बने हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते वे अपने बेटे का ग्रैंड नामकरण संस्कार नहीं पाए. अब उनका बेटा 2 महीने का का होने वाला है और इसी उपलक्ष्य में पूजा बैनर्जी और कुणाल वर्मा ने अपने बेटे का नामकरण संस्कार का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदारों और फ्रेंड्स को आमंत्रित किया.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि 9 अक्टूबर, 2020 को पूजा बैनर्जी और कुणाल वर्मा के घर पर बेबी बॉय का आगमन हुआ था. पहली बार पापा बने, कुणाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर बेबी बॉय के आने की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो में, फैंस पढ़ सकते हैं कि “9-10-2020 मां को बच्चा मिला. थैंक्यू- आभार व्यक्त करने के लिए एक बहुत छोटा सा शब्द है. हम तीनों ही आभारी हैं. पति, पत्नी और बच्चे की इमोजी बनाते हुए लिखा हैं. असल में हम अपनी भावनाओं की व्यक्त नहीं कर सकते हैं, लेकिन न्यू बेबी के पैरेंट्स बनने के बाद अब हम उसे लाड़-प्यार करने में व्यस्त हैं. पेरेंट्स बनने की फीलिंग को हम एक्सप्रेस नहीं कर सकते हैं. जल्द ही हमारा बेटा 2 महीने का हो जाएगा. पेरेंट्स ने उसके लिए नामकरण संस्कार आयोजित किया है.
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अभी तक अपने बेटे का फर्स्ट लुक जारी नहीं किया है और न उसका नाम दुनियावालों के साथ शेयर किया हैं. सभी लोगों की तरह हम भी उनके बच्चे का नाम जानने के लिए उत्सुक हैं. सबकी बहुत उम्मीदें हैं कि बच्चे को उसका ऑफिसियल नाम मिल जाए. इसलिए 29 नवंबर 2020 को पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अपने बेबी बॉय के लिए एक ग्रैंड नामकरण संस्कार की होस्ट किया.
पूजा और कुणाल ने अपने करीबी फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र भी भेजा था.
नामकरण संस्कार में पूजा की सारी रस्में पूजा द्वारा निभाई गई, जिसकी तस्वीरें पूजा ने शेयर भी की हैं.
पूजा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति कुणाल द्वारा गाए गए सॉन्ग "चलती है क्या नौ से बारह... " का वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में कुणाल बीच-बीच में गाना गाते हुए पूजा के पास आते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जन्म के 5 दिन बाद जब पूजा और कुणाल ने बेटे को घर लेकर आए तो उन्होंने घर पर लिटिल बॉय का वेलकम किया. कपल ने पहले से ही तय किया था कि जब उनका बेटा घर आएगा तो वे उसका ग्रैंड वेलकम करेंगे.
कुणाल ने घर आने पर बेटे का वेलकम करने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में पूजा और कुणाल की कार को नीले और सफेद गुब्बारों से सजाया है. नीले और सफ़ेद कलर के गुबारों से सजी हुई इस कार में ही वे अपने बेटे को घर लेकर आए. तस्वीर शेयर करते हुए कुणाल ने कैप्शन दिया- :माय बेबी".पूजा ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.