Close

बेख्याली गाने के सिंगर-कंपोज़र की जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने की सगाई, तस्वीरें हो रही वायरल (Photos Of Bekhayali Singer-Composer Duo Sachet Tandon And Parampara Thakur’s Engagement)

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है. टीवी और बॉलीवुड से रोज़ किसी न किसी सेलेब्स के शादी या सगाई की ख़बरें आ रही हैं. इसी के चलते एक और कपल की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आइए, एक नज़र डालते हैं उनकी एंगेजमेंट की फोटोज़ पर-

जी हां,  "बेख्याली" गाने के सिंगर-कंपोज़र की जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने सगाई कर ली है. कल यानि शनिवार को मिली उनकी सगाई की खबर उनके फैंस हैरान रह गए हैं.

Sachet Tandon And Parampara Thakur

शनिवार को जब उनकी एंगेजमेंट की फोटोज़ सोशल मीडिया पर सामने आई, तो फैंस हैरान रह गए. इससे पहले कभी भी सिंगर-कंपोजर ने अपने रिलेशनशिप के बारे में फैंस को कोई भनक नहीं लगने नहीं दी.

Sachet Tandon And Parampara Thakur

सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह में म्यूजिक दिया था. उन्होंने ये सेरेमनी बिलकुल निजी रखी थी, न तो उन्होंने इस सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और न ही इसकी सूचना फैंस के साथ साझा की थी. लेकिन फोटोग्राफी इंस्टाग्राम पर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की सगाई की तस्वीरें शेयर की गई थी.

Sachet Tandon And Parampara Thakur

शेयर की गई सगाई की इन तस्वीरों में सचेत और परंपरा बहुत  क्यूट लग रहे है.

सगाई में सचेत और परंपरा ने एक-दूसरे से मैच करता हुआ पिंक कलर का आउटफिट पहना था. पिंक कलर की शिमरी साड़ी परंपरा पर काफी सूट कर रही थी.

Sachet Tandon And Parampara Thakur

सचेत और परंपरा की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है. एक-दूसरे के साथ बहुत खुश नज़र आ रहे  हैं.

Sachet Tandon And Parampara Thakur

इंगेज़मेंट की इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में नज़र आ  रहे हैं.

Sachet Tandon And Parampara Thakur

 इस सेरेमनी में दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे.

Sachet Tandon And Parampara Thakur

उनकी सगाई की तस्वीरें ऐसे ही सामने आई, आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई

Sachet Tandon And Parampara Thakur

 फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं और उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक्स कर रहे हैं.

और भी पढ़ें: श्वेता तिवारी को मिला दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड-2020, एक्ट्रेस ने शेयर की साड़ी में अपनी गॉर्जियस फोटोज़ (Shweta Tiwari Got Dada Saheb Phalke Icon Awards-2020, Actress Shared Her Gorgeous Photos)

Share this article