वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है. टीवी और बॉलीवुड से रोज़ किसी न किसी सेलेब्स के शादी या सगाई की ख़बरें आ रही हैं. इसी के चलते एक और कपल की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आइए, एक नज़र डालते हैं उनकी एंगेजमेंट की फोटोज़ पर-
जी हां, "बेख्याली" गाने के सिंगर-कंपोज़र की जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने सगाई कर ली है. कल यानि शनिवार को मिली उनकी सगाई की खबर उनके फैंस हैरान रह गए हैं.
शनिवार को जब उनकी एंगेजमेंट की फोटोज़ सोशल मीडिया पर सामने आई, तो फैंस हैरान रह गए. इससे पहले कभी भी सिंगर-कंपोजर ने अपने रिलेशनशिप के बारे में फैंस को कोई भनक नहीं लगने नहीं दी.
सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह में म्यूजिक दिया था. उन्होंने ये सेरेमनी बिलकुल निजी रखी थी, न तो उन्होंने इस सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और न ही इसकी सूचना फैंस के साथ साझा की थी. लेकिन फोटोग्राफी इंस्टाग्राम पर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की सगाई की तस्वीरें शेयर की गई थी.
शेयर की गई सगाई की इन तस्वीरों में सचेत और परंपरा बहुत क्यूट लग रहे है.
सगाई में सचेत और परंपरा ने एक-दूसरे से मैच करता हुआ पिंक कलर का आउटफिट पहना था. पिंक कलर की शिमरी साड़ी परंपरा पर काफी सूट कर रही थी.
सचेत और परंपरा की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है. एक-दूसरे के साथ बहुत खुश नज़र आ रहे हैं.
इंगेज़मेंट की इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे हैं.
इस सेरेमनी में दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे.
उनकी सगाई की तस्वीरें ऐसे ही सामने आई, आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई
फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं और उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक्स कर रहे हैं.