Close

बिग बॉस फेम सना खान ने शादी के बाद बदला अपना नाम, शेयर की अपने वलीमा लुक की तस्वीरें (Sana Khan Changed Her Name And Shared Pictures Of Her Walima Look)

हर लड़की उस इंसान से शादी करना चाहती है, जिसे वो प्यार करती है, जिस पर वो विश्वास करती है और जिसके साथ वो अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहती है. बिग बॉस फेम सना खान को भी अपना मिस्टर परफेक्ट मिल गया है इसलिए उन्होंने सूरत के रहने वाले मौलाना मुफ्ती अनस से शादी कर ली है. सना खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का अचानक फैसला लेकर सबको चौंका दिया था और अब अचानक शादी करके उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है. शादी के बाद सना खान ने अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है.

Sana Khan

शादी के बाद सना ने बदल दिया है अपना नाम
बता दें कि निकाह के बाद सना ने अपना नाम सना खान से बदलकर सईद सना खान (Sayied Sana Khan) कर लिया है. सना की शादी के बाद उनके ब्राइडल लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में सना खान काफी खुबसूरत लग रही हैं. फोटो में सना लाल लहंगा और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखाई दे रही हैं. सना ने 20 नवंबर को शादी की थी और उसके बाद से उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दोनों केक काटते भी नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बजरंगी भाईजान की मुन्नी अब दिखती हैं ऐसी, 5 सालों में इतनी बदल गई हैं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Aka Munni From Bajrangi Bhaijaan Looks So Changed And Adorable Now, Her Transformation Will Give You Shock)

Sana Khan

सना खान ने शेयर की अपने वलीमा लुक की तस्वीरें
शादी की तस्वीरों के बाद अब सना खान ने अपने वलीमा लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में सना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए सना खान के वलीमा लुक की तस्वीरें:

Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan
Sana Khan

बता दें कि इसके पहले सना खान कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ अपने ब्रेकअप की ख़बरों को लेकर भी सुर्ख़ियों में थीं. सना ने मेल्विन लुइस पर वॉयलेंस और चीटिंग करने का आरोप भी लगाया था. सना खान की शादी को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article