Close

मंदाना करीमी ने फिल्म कोका कोला के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर लगाया मेंटल हरैस्मेंट का आरोप (Mandana Karimi Alleges ‘Mental Harassment’ By Film Producer Mahendra Dhariwal)

एक्टर-मॉडल और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी हमेशा किसी न किसी कारण  से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण है फिल्म प्रोडूसर महेंद्र धारीवाल पर  हरस्मेंट का आरोप लगाया है. मंदाना करीमी ने  आरोप लगाया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म के प्रोडूसर महेंद्र धारीवाल ने फिल्म के सेट पर उनका मेंटली हरस्मेंट किया है.

बॉम्बे टाइम्स को दिए गए अपने इंटरव्यू  में एक्टर मंदाना करीमी ने कहा है उनके फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ शुरुआत से इश्यूज थे. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार यह घटना 13 नवंबर की है.

Mandana Karimi

मंदाना करीमी ने कहा, मैं  अभी तक सदमे में हूँ कि ये क्या और कैसे हुआ?  फिल्म कोका कोला ऐसी फिल्म है, जिस पर हम एक साल से काम कर रहे थे. यह एक ऐसा जॉब है, जिसके बारे में आप जानते हैं  कि टीम बहुत प्रोफेशनल नहीं है. फिल्म की शुरुआत से ही मुझे क्रू के साथ  काम करने में प्रॉब्लम्स आ रही थी. फिल्म के प्रोडूसर महेंद्र धारीवाल पुराने टाइप के इंसान हैं, सेट के माहौल को पुरुष प्रधान और अहंकारी स्थान में बदल देते हैं.

Mandana Karimi

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म कोका कोला के सेट पर हुई  इस घटना से वह पूरी तरह हिल गई है. उन्होंने कहा, '13 नवंबर को जो भी हुआ, उसने मुझे झकझोर दिया है. वह दिन मेरे शूट का आखिरी दिन था और मैं जल्दी शूटिंग ख़त्म करके जाना चाहती थी. क्योंकि  शूटिंग के बाद मेरी किसी के साथ मीटिंग थी.

Mandana Karimi

शूटिंग के लास्ट दो दिन मैं  समय से पहले आ गई थी, जबकि उस शूट में मेरा कोई काम भी नहीं था. शूटिंग ख़त्म होने से पहले प्रोडूसर ने मुझसे सेट पर एक घंटे के लिए और समय मांगा, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मैं  ऐसा नहीं कर सकती. मेरी किसी के साथ मीटिंग है. उन्होंने कहा कि ठीक है  और मैं वापस सेट पर आ गई है.

Mandana Karimi

इसके बाद प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अपना काम पूरा करके वैनिटी वैन में चली जाएं. जब मंदाना वैनिटी वैन में गई, तो प्रोड्यूसर जबरदस्ती एक्ट्रेस के वैन में आए और उस पर चिल्लाने लगे कि आप नहीं जा सकते हैं. वैन में उस वक्त स्टाइलिस्ट मौजूद था जिन्होंने प्रोड्यूसर को बाहर किया.

Mandana Karimi

मैंने आपको एक घंटे एक्स्ट्रा करने के लिए कहा और आपको सुनना होगा, करना पड़ेगा. क्योंकि मैं निर्माता हूं और मैंने आपको भुगतान किया है.

Mandana Karimi

मंदाना करीमी ने खुलासा किया कि वह ज़ोर-ज़ोर से मेरा नाम लेकर बोल रहा था और क्रू मेंबर्स के सामने ऊंची आवाज़ में चिल्ला रहा था. बाद में  मंदाना को महसूस हुआ  कि ये मेंटल हरस्मेंट था

Mandana Karimi

वही निर्माता महेंद्र धारीवाल ने कहा, 'मैंने एक्ट्रेस को साइनिंग अमाउंट के तौर पर 7 लाख रूपये दिए थे. लॉकडाउन से पहले मंदाना ने फिल्म का कुछ भाग शूट किया था.

Mandana Karimi

फिल्म प्रोडूसर ने कहा कि नई तारीखों के लिए उन्होंने 2 लाख रुपये की मांग की. वह चाहती थी कि पैसा पहले ही चुका दिया जाए, मैंने दिए भी. लेकिन जब टीम ने उनसे डेट मांगी तो मंदना ने कहा कि वह व्यस्त है.

Mandana Karimi

13 नवंबर की इस घटना के बारे में महेंद्र  बताते हैं, ' उस दिन की शिफ्ट सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की थी, लेकिन  मंदाना को शाम  7 बजे किसी मीटिंग में जाना था. मैंने उनसे रिक्वेट की कि वे रुक जाए और वह अपनी वैनिटी में चली गई.

Mandana Karimi

8 बजे मुझे मंदाना का कॉल आया और मैं उनकी वैनिटी में गया और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह तैयार नहीं हुई.

Mandana Karimi

फिल्म प्रोडूसर महेंद्र धारीवाल ने यह भी बताया कि मंदाना  भी तक 7 लाख के बदले 17 लाख ले चुकी हैं. 

Mandana Karimi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंदाना ने एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बाद में मंदना मॉडलिंग में हाथ आज़माने लगी. मॉडल से एक्टर बनी मंदाना ने बॉलीवुड के  बड़े -बड़े स्टार्स शाहरुख खान, सैफ अली खान और करीना कपूर  के साथ टीवी ऐड  भी किए हैं

Mandana Karimi

बता दें कि मंदाना करीमी ने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के तौर पर की थी. बाद में मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए उन्होंने इसे छोड़ दिया। मंदाना करीमी शाहरुख खान, सैफ अली खान और करीना कपूर संग टीवी ऐड भी कर चुकी हैं.

और भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं दिव्यांका त्रिपाठी की तरह ही बेहद ख़ूबसूरत हैं उनकी ये बहन, जिन्होंने रितिक रोशन के साथ किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू! (Meet Divyanka Tripathi’s Glamorous Sister, Who Debuted Into Bollywood With Superstar Hrithik Roshan)

Share this article