Close

भारती सिंह हुईं गिरफ़्तार, घर पर मिला गांजा… (Bharti Singh Arrested By NCB After Questioning)

सुशांत सिंह केस के बाद से ही ड्रग्स का मामला भी तूल पकड़ने लगा था. इसमें आए दिन बड़े सितारों की पेशी और उनकी गिरफ्तारी भी हो रही थी. इसी कड़ी में शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर भी छापेमारी हुई. एनसीबी के सुनील वानखेडे ने अपनी टीम के साथ उनके घर की तलाशी ली थी और ड्रग्स बरामद हुए थे.
उनके मुंबई के तीन घरों में छापेमारी हुई थी. जब रेड हुआ था, तब हर्ष और भारती घर पर ही मौजूद थे. उनके घर से गांजा मिला. फिर एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया. अब ख़बर आई है कि घंटों पूछताछ के बाद भारती और उनके पति हर्ष ने ड्रग्स का सेवन करने की बात स्वीकार कर ली है. फ़िलहाल भारती को अरेस्ट कर लिया किया गया है और उनके पति हर्ष से पूछताछ जारी है.
भारती को गांजा के सेवन करने और घर में रखने की मामले में गिरफ़्तार किया गया है. कल कोर्ट में उनकी पेशी होगी. क़ानूनी कार्रवाई क्या हो सकती है, वो तो कल ही पता चल पाएगा.
बॉलीवुड में ड्रग्स, गांजा, कोकिन का लेना-देना कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब से सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का केस हुआ है, तब से इस मामले में भी एक नया मोड़ आया है. आए दिन एनसीबी फिल्मों से जुड़ी हस्तियों से पूछताछ और गिरफ्तारी करती रही है. रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और कई लोग जो इस ड्रग्स के लेन-देन से जुड़े थे की गिरफ्तारी हुई थी. मशहूर फिल्मी हस्तियों में पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, श्रद्धा कपूर आदि को भी बुलाया गया था. यह और बात है कि फ़िलहाल कुछ मज़बूत सबूत नहीं मिलने के कारण इन लोगों पर और आगे कोई एक्शन हो नहीं पाया है.
बीते दिनों अर्जुन रामपाल को भी समन दिया गया था, क्योंकि उनके गर्लफ्रेंड के भाई यानी उनके साले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए. थे. अर्जुन से भी घंटों पूछताछ हुई थी.
भारती सिंह को गिरफ्तार करने के बाद मामला और भी गरमा गया है. अब देखते हैं कि कल कोर्ट में उनकी पेशी होने के बाद तस्वीर का रुख क्या होता है.
भारती एक मशहूर हास्य कलाकार हैं और उन्होंने अपनी कॉमेडी से सबको ख़ूब हंसाया और मनोरंजन किया है. वे बेहतरीन कॉमेडियन के साथ-साथ एक अच्छी इंसान के रूप में भी है जानी जाती हैं. लेकिन अब घर पर गांजा रखने और इसका सेवन करने के मामले में उनके साथ क्या हो सकता है, यह तो वक़्त ही बताएगा यानी कल कोर्ट में पेशी के बाद. फ़िलहाल करते हैं कल का इंतज़ार!

Bharti Singh

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14: एली गोनी ने कंटेस्टेंट के सामने किया पवित्रा के गेम का खुलासा, गौहर खान ने कहा थैंक्स (Bigg Boss 14: Aly Goni Reveals Pavitra’s Game In Front Of The Contestant, Gauahar Khan Thanks Him For Speaking Up)

Share this article