Link Copied
‘किस’ पर नहीं चली सेंसर की कैंची, लगभग 40 किसिंग सीन के साथ रिलीज़ होगी ‘बेफिक्रे’
बेफिक्रे फिल्म (Befikre Film) के किसिंग सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची कितनी चलती है, इसका हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था. बेफिक्रे में लगभग 40 किसिंग सीन्स हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सेंसर बोर्ड की कैंची ज़रूर इन पर चलेगी, पर सेंसर बोर्ड ने इस बार सबको चौंका दिया है. यू/ए सर्टिफिकेट के साथ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने बेफिक्रे को रिलीज़ करने की मंजूरी दे दी है. सेंसर बोर्ड के इस फैसले से यक़ीनन हर किसी को आश्चर्य हुआ होगा, क्योंकि हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के किसिंग सीन्स को सेंसर बोर्ड के आदेश के बाद फिल्म से निकालना पड़ गया था.