टीवी के मोस्ट लवेबल कपल माही विज और जय भानुशाली के क्यूट सी बेटी तारा पहले से ही सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है. यह कपल अपनी बेटी तारा की क्यूट फोटोज़ और वीडियोज़ अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते रहते है. हाल ही में जय भानुशाली और माही विज ने अपनी बेटी तारा का मुंडन कराया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मुंडन के बाद की तस्वीरों और वीडियोज़ में तारा और भी क्यूट लग रही है. आइए हम भी देखते हैं इन तस्वीरों और वीडियोज़ को-
कपल ने अपनी छोटी बेटी तारा का 20 नवंबर को मुंडन समारोह किया था . घर में रखी गई इस मुंडन सेरेमनी में केवल परिवार के लोग ही शामिल थे. इस मुंडन की प्यारी तस्वीरें और वीडियोज़ माही और जय ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
माही ने एक वीडियो शेयर किया है, जो तारा के बाल काटने से पहले का है. इस वीडियो में तारा माही की गोद में बैठी हुई है और माही तारा का खुश करते हुए "लकड़ी की काठी.. काठी पर घोडा. .." गाना गा रही है.
इस गाने को सुनते सुनते तारा ने अपना मुंडन कराया. इस मुंडन सेरेमनी में तारा के दादा-दादी और भाई-बहन ख़ुशी और राजवीर भी उपस्थित थे.
बाद में माही ने मुंडन के बाद तारा के साथवाली एक ओर क्यूट पिक्चर पोस्ट की है.
बिना बालों वाली इस तस्वीर में तारा वाकई बहुत ही क्यूट लग रही है.
एक ओर पिक्चर और वीडियो तारा के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की गई है. इस वीडियो में पूरी फैमिली मुंडन सेरेमनी के बाद डांस करते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो में बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा है- :आर दे मेकिंग फन ऑफ मी कुछ कहना है आपको"
तारा के मुंडन सेरेमनी के बाद जय भानुशाली और माही विज और उनका पूरा परिवार अक्षय कुमार की तरह बाला डांस करता नजर आया. जय भानुशाली बाला गाने पर डांस करते हुए तारा को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है। तस्वीर और वीडियो में जय भानुशाली के पीछे उनके दोनों बच्चे शोर मचाते नजर आ रहे हैं. डांस के दौरान जय भानुशाली और माही विज ने अपने तीनो बच्चों के मिलकर खूब मस्ती की. फैंस को जय और माही क यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.
डैडी जय ने भी बेटी तारा के मुंडन के पहले और बाद का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वीडियो में फादर और डॉटर (पिता और बेटी) दोनों ही बहुत चार्मिंग लग रहे हैं.
जय ने कैप्शन लिखा, "पहले और बाद। .. माय बाला @ताराजयमाही #मुंडन #बोल्डएंडब्यूटीफुल #बोल्ड #बोल्डगर्ल
मुंडन होने से पहले जय भानुशाली अपनी बेटी तारा पर खूब प्यार बरसाते नजर आ रहे थे.
तारा मुंडन के बाद बार-बार अपने सिर पर हाथ फेर रही थी. ऐसा लग रहा था कि तारा अपने बालों को बहुत मिस कर रही है
जय और माही विज की बेटी तारा भानुशाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. मुंडन के बाद तारा इतनी क्यूट लग रही है कि फैंस उसकी इन तस्वीरों से अपनी नज़रें ही नहीं हटा पा रहे हैं. और केवल हम ही नहीं, इंडस्ट्री में मौजूद जय भानुशाली और माही विज के सभी फ्रेंड्स तारा के इस मुंडन सेरेमनी पर उसे अपना प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.