क्या सलमान खान इस हफ्ते बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार को होस्ट करेंगे? इस बारे में कुछ भी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सलमान खान के पर्सनल ड्राइवर अशोक औरघर में काम करने वाले 2 अन्य स्टाफ मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी कोविद-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सलमान खान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने और उनकी फैमिली ने खुद को सेल्फ आईसोलेट कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केवल अभिनेता सलमान खान ही नहीं, उनकी पूरी फैमिली 14 दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। इतना ही नहीं कोरोना से संक्रमित स्टाफ मेंबर्स को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ख़बरों के अनुसार, सलमान चाहते हैं कि उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों को सबसे अच्छा इलाज मिले और वे जल्द ठीक हो जाएं।
सलमान और उनका पूरा खान परिवार सलीम खान और सलमा खान की वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने की योजना बना रहा था. लेकिन अचानक घर में कोरोना की एंट्री होने के बाद उन्होंने वेडिंग एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन को कैंसिल कर दिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने अभी बिग बॉस -14 की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ समय पहले ही अपनी आगामी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग शुरू कर की थी. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी नज़र आएंगी.